100% बिना मेकअप 55+ इन 8 हीरोइनों को नहीं पहचान पाएगा कोई, PHOTOS
50+ Bollywood Actresses Without Makeup: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेसेस यदि बिना मेकअप के दिखे तो कैसी लगेगी। इस पैकेज में आपको इंडस्ट्री 50 प्लस एक्ट्रेसेस का नो मेकअप लुक दिखाने जा रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
फिल्मों-पार्टीज और बॉलीवुड फंक्शन में अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली बॉलीवुड हीरोइनों का बिना मेकअप लुक काफी भयानक होता है। आइए, देखते हैं बॉलीवुड की 50 प्लस एक्ट्रेसेसे बिना मेकअप कैसी दिखती हैं।
1. 56 साल की भाग्यश्री बिना मेकअप किए सामने आ जाए तो उन्हें पहचान पाना मुश्किल होगा। बता दें कि भाग्यश्री साल में एकाध फिल्में में नजर आ जाती हैं।
2. 57 साल की जूही चावला को यदि बिना मेकअप देख लिया जाए तो उन्हें कोई भी आसानी से पहचान नहीं पाएगा। बता दें कि जूवी अब फिल्मों में कम ही नजर आती हैं।
3. नीलम कोठारी 55 साल की हैं और अब वे फिल्मों से दूर हैं। हालांकि, वे फिल्मी पार्टियों में नजर आती रहती हैं और खूबसूरत भी दिखती हैं। लेकिन यदि नीलम को बिना मेकअप देखा जाए तो उन्हें कोई नहीं पहचान पाएगा।
4. 57 साल की माधुरी दीक्षित की गिनती बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत हीरोइनों में की जाती है। हालांकि, उन्हें बिना मेकअप कोई देख ले तो चौंके बिना नहीं रह पाएगा।
5. 56 साल की अनु अग्रवाल को अब बिना मेकअप पहचान पाना बहुत ही मुश्किल है। बता दें कि अनु बॉलीवुड इंडस्ट्री में आशिकी गर्ल के नाम से फेमस हैं। फिलहाल वे फिल्मों में कमबैक की तैयारी कर रही हैं।
6. 61 साल की मीनाक्षी शेषाद्रि ने तो सालों पहले बॉलीवुड और देश दोनों ही छोड़ दिया था। हालांकि, पिछले कुछ सालों में वे टीवी के रियलिटी शोज में स्पेशल जज के तौर पर नजर आईं। वैसे, बिना मेकअप मीनाक्षी को भी पहचानना आसान नहीं होता है।
7. पूनम ढिल्लों 63 साल की है और वे अभी भी फिल्मों में एक्टिव है। पूनम वैसे तो बेहद खूबसूरत है, लेकिन बिना मेकअप इन्हें भी पहचान पाना आसान नहीं होगा।
8. 64 साल की संगीता बिजलानी सालों से फिल्मों से दूर है। हालांकि, वे बॉलीवुड इवेंट्स में नजर आती रहती हैं। संगीता को भी यदि बिना मेकअप देखें तो पहचान पाना मुश्किल होगा।