कितने पढ़ें-लिखे Sunny Deol, इतनी है भाई-सौतेली बहनों की Qualification
Sunny Deol And This Family Educational Qualification: सनी देओल अपनी फिल्म जाट को लेकर जबरदस्त लाइमलाइट में बने हुए। उनकी जाट बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म कर रही है। इसी बीच आपको सनी और उनके परिवार की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर अभी भी दम दिखा रही है। हालांकि, फिल्म की कमाई में अब कमी नजर आ रही है। फिर भी जाट ने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं। इसी बीच आपको सनी और उनके पैमिली मेंबर्स की एजुकेशन क्वालिफिकेशन के बारे में बता रहे हैं। आइए, जानते है सनी के परिवार में कौन कितनी पढ़ा-लिखा है…
सनी देओल ने अपनी स्कूली पढ़ाई मुंबई के सेक्रेड हार्ट ब्वॉज हाईस्कूल से की। बाद में मुंबई के ही रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उच्च शिक्षा प्राप्त की। कॉलेज के बाद उन्होंने थिएटर की पढ़ाई की।
बॉबी देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा मेयो कॉलेज, अजमेर से पूरी की, जो एक पॉपुलर बोर्डिंग स्कूल है। इसके बाद उन्होंने मुंबई में रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से कॉमर्स और इकोनॉमिक्स में ग्रेजुएशन किया।
बात सनी देओल की पत्नी पूजा देओल के एजुकेसन की करें तो वे लंदन में रही और उन्होंने वहीं से ग्रेजुएशन किया है।
सनी देओल के बेटे करन देओल ने अपनी स्कूली शिक्षा मुंबई के इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पूरी की। बाद में उन्होंने न्यूयॉर्क के स्टेला एडलर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग की ट्रेनिंग ली।
सनी देओल के छोटे बेटे राजवीर देओल ने भी बड़े भाई यानी करन के साथ इकोले मोंडिएल वर्ल्ड स्कूल से पढ़ाई की। बाद में उन्होंने ग्रेजुएशन किया।
सनी देओल की बहू दृशा आचार्य ने दुबई के जुमेराह कॉलेज से पढ़ाई की है। इसके बाद कनाडा के टोरंटो स्थित योर्क यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की थी। वे टेक्नोलॉजी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग की एक्सपर्ट हैं।
सनी देओल की सौतेली बहन ईशा ने जमनाबाई नरसी स्कूल में पढ़ाई की। फिर ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी में दाखिला लिया और मीडिया आर्ट्स और कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में मास्टर्स डिग्री हासिल की। उन्होंने अपनी मां हेमा मालिनी से क्लासिकल डांस सीखा।
सनी देओल की दूसरी सौतेली बहन अहाना ने मिठीबाई कॉलेज ग्रेजुएशन किया है। अहाना लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करती हैं।
बात सनी देओल के पापा धर्मेंद्र के एजुकेशन की करें तो उन्होंने पंजाब के फगवाड़ा शहर के आर्य हाई स्कूल और रामगढ़िया स्कूल से 10वीं तक की शिक्षा प्राप्त की है।