Sunny Deol की जाट ने 15 दिन में तोड़े 6 रिकॉर्ड, 100 करोड़ी बनी फिल्म
Sunny Deol Film Jaat Collection Day 15: सनी देओल की फिल्म जाट का भले की बॉक्स ऑफिस पर जलवा कम हो गया है, लेकिन फिल्म ने 15 दिन के अंदर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। बता दें कि फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 80.75 करोड़ कमा लिए हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
)
सनी देओल की फिल्म जाट बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाढ़ रही है। जाट की रिलीज को 15 पूरे हो गए हैं और इन 15 दिनों में फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त रिकॉर्ड बना डाले हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…
सनी देओल की फिल्म जाट ने 15 दिन में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 80.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। वहीं, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने 103 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म ने 15वें दिन 1.25 करोड़ कमाए।
1. सनी देओल की जाट इस साल रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्मों में चौथी सबसे बड़ी ओपनिंग देने वाली फिल्म बनी। फिल्म ने पहले दिन 9.62 करोड़ कमाए थे। जाट से आगे सिर्फ छावा, सिकंदर और स्काई फोर्स रहीं।
2. जाट ने इस साल की 10 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। इनमें इमरजेंसी (21.75 करोड़), बैडऐस रविकुमार (11.50 करोड़), सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव (5.35 करोड़), आजाद (10 करोड़), लवयापा (12 करोड़), द डिप्लोमैट (53 करोड़), देवा (59 करोड़), फतेह (18.50), क्रेजी (11.09 करोड़) और मेरे हसबैंड की बीवी (12.73 करोड़) हैं।
3. इंडियन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म जाट ने सनी देओल के करियर की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म का रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले 2001 में आई गदर (76.88 करोड़) दूसरे नंबर पर थी। पहले नंबर पर 525 करोड़ से ज्यादा कमाने वाली गदर 2 है।
4. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सनी देओल ने फिल्म जाट से पहले करीब 60 फिल्मों में काम किया है। इनमें से सिर्फ गदर 2 को छोड़कर जाट ने 59 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।
5. फिल्म जाट ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। जाट ने गदर 2 को छोड़कर सनी देओल के करियर की बाकी सभी ब्लॉकबस्टर के लाइफटाइम कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इनमें डर (10.74 करोड़), बॉर्डर (39.46 करोड़) और गदर (76.88 करोड़) जैसी फिल्में शामिल है।
6. वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म जाट ने 103 करोड़ कमाए हैं। इस हिसाब से सनी देओल के करियर की जाट दूसरी सबसे ज्यादा कमाई वाली फिल्म बन गई है। पहले नंबर पर गदर 2 है, जिसने 691.08 करोड़ कमाए।
सनी देओल की जाट को गोपीचंद मालिनेनी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में सनी के साथ रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसेंड्रा, सैयामी खेर, जगपति बाबू और राम्या कृष्णन लीड रोल में है। फिल्म का बजट 100 करोड़ है।