कृति सेनन ने झोपड़पट्टी के आगे दिए सेक्सी पोज़ तो कार्तिक आर्यन ने दिखाया शहज़ादा लुक, देखें वीडियो

कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों का बीता साल बहुत शानदार रहा है, वहीं 2023 में कार्तिक और कृति एक साथ अपकमिंग मूवी शहज़ादा में दिखाई देंगे। एक वीडियो में देखें कृति और कार्तिक का जुदा अंदाज़...

Rupesh Sahu | Updated : Jan 26 2023, 03:15 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क । कार्तिक आर्यन और कृति सेनन दोनों न्यू जनरेशन के टेलेंटिड एक्टर्स हैं। दोनों का बीता साल बहुत शानदार रहा है, वहीं 2023 में कार्तिक और कृति एक साथ अपकमिंग मूवी शहज़ादा में दिखाई देंगे। दोनों इस फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं।

कृति सेनन पैपराज़ी के बहुत फ्रेंडली है, वे जहां भी होती है, बेहिचक अपने पोज़ देती है। ऐसी है एक स्टूडियो के बाहर झोपड़पट्टी के आगे खड़े होकर उन्होंने अपना बोल्ड लुक शोऑफ किया ।

इस समय कार्तिक आर्यन भी कुछ ज्यादा ही खुश दिखाई दे रहे हैं, इसकी वजह भी है, बीते साल उनकी भूल- भुलैया 2 ने ज़बरदस्त सफलता हासिल की थी। वहीं इस साल उनकी नई मूवी शहज़ादा रिलीज़ होने के लिए तैयार है। एक वीडियो में देखें कृति और कार्तिक का जुदा अंदाज़...   

ये भी पढ़ें - 
पठान को लेकर खेला माइंड गेम क्या साबित होगा फायदे का सौदा, जानें इन 10 फिल्मों के HIT होने का फंडा

Related Video