- Home
- Entertainment
- Bollywood
- वो मूवी जिससे Kangana Ranaut करेंगी Hollywood में एंट्री! पहले क्यों किया इंकार
वो मूवी जिससे Kangana Ranaut करेंगी Hollywood में एंट्री! पहले क्यों किया इंकार
कंगना रनौत जल्द ही हॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं! मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वे एक हॉरर फिल्म में नजर आएंगी। इससे पहले कंगना ने हॉलीवुड में काम करने से इनकार किया था। Kangana Ranaut कर रही Hollywood डेब्यू ! पहले क्यों कर दिया था मना
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Kangana Ranaut hollywood debut horror film : एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस ने अब हॉलीवुड का रुख किया है। इससे पहले प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट,र दीपिका पादुकोण तक कई बॉलीवुड एक्ट्रेस हॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुकी हैं। अब, वैरायटी के अनुसार, कंगना रनौत भी हॉरर ड्रामा के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं।
क्या कंगना रनौत भी हॉलीवुड मूवी में काम करेंगी। मीडिया हलकों में ये खबर है कि वे हॉरर मूवी के जरिए इस इंडस्ट्री में एंट्री करने जा रही हैं।
इससे पहले साल 2017 में मिड-डे को दिए गए एक इंटरव्यू में, कंगना ने हॉलीवुड में काम करने की किसी प्लानिंग से इंकार कर दिया था।
कंगना ने 2017 में अपने इंटरव्यू में एक पोर्टल को बताया कि उन्हें हॉलीवुड या किसी दूसरी विदेशी इंडस्ट्री में जाने में इंटरेस्ट नहीं है।
कंगना ने कहा था कि "किसी के लिए भी अब साउथ कंट्री की ओर जाना बेवकूफी होगी। डिजिटल मीडिया के आने से उनकी थिएटर इंडस्ट्री चरमरा रहा है। वीहं एशिया वह जगह है जहां हॉलीवुड 15 साल खूब चर्चित हले था। यहां एंटरटेनमेंट के लिए ये एक शानदार टाइमय है। ऐसे में वे किसी लालच में या झांसे में मैं नहीं आऊंगी।"
लेटेस्ट रिपोर्ट के मुताबिक कंगना अब हॉरर ड्रामा ब्लेस्ड बी द एविल के साथ हॉलीवुड में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। वह टीन वुल्फ स्टार टायलर पोसी और तुलसा किंग स्टार स्कारलेट रोज स्टेलोन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
इस साल समर में न्यूयॉर्क में इस मूवी का प्रोडक्शन शुरू हो सकता है। मेकर ने "हाल ही में ट्रम्प इंडस्ट्री टैरिफ से बने हालातों में किसी भी uncertainty से बचने के लिए" अमेरिका को चुना है।
हॉरर ड्रामा ब्लेस्ड बी द एविल फिल्म एक क्रिश्चियन कपल पर बेस्ड है, जो एक मिसकरेज के बाद, एक फील्ड (जमीन) को खरीदते हैं। इसमें एक बुरी शक्ति का वास होता है। अनुराग रुद्र इस फिल्म का डायरेक्शन करेंगे, जिसकी पटकथा उन्होंने लायंस मूवीज़ की प्रेसीडेंट और फाउंडर गाथा तिवारी के साथ मिलकर लिखी है। दोनों मिलकर इसे प्रोड्यूस करेंगे।