- Home
- Entertainment
- Bollywood
- अजय देवगन vs अक्षय कुमार: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 315 CR का अंतर
अजय देवगन vs अक्षय कुमार: किसने दी ज्यादा हिट मूवी, संपत्ति में 315 CR का अंतर
बॉलीवुड के दो दिग्गज, अजय देवगन और अक्षय कुमार ( Ajay Devgn v/s Akshay Kumar ) की हिट फिल्मों, नेट वर्थ और करियर का कम्पेयर। कौन है बॉक्स ऑफिस का असली बादशाह ?
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
)
Ajay Devgn v/s Akshay Kumar : अक्षय कुमार और अजय देवगन, दोनों ही बॉलीवुड के टॉप एक्टरा हैं, जिन्होंने अपनी उम्दा एक्टिंग, दमदार किरदारों से दशकों के दिल में स्थाई जगह बनाई है। यहां हम हम दोनों की हिट फिल्मों, उनकी नेट वर्थ का एनालिसिस कर रहे हैं।
करियर: अजय देवगन ने साल 1991 में फूल और कांटे से डेब्यू किया था। ये मूवी सुपरहिट हुई थी। इसके बाद उन्होंने पलटकर नहीं देखा । वहीं अक्षय कुमार ने इसी साल (1991 ) सौगंध मूवी से डेब्यू किया था।
अजय देवगन ने बीते 34 साल में 94 से ज्यादा फिल्में की हैं, उन्होंने अपने करियर में उतार-चढ़ाव भी देखें हैं।
अजय देवगन की हिट/सुपरहिट फिल्में : फूल और कांटे (1991) सुपरहिट, जिगर (1992) हिट । सिंघम (2011) ब्लॉकबस्टर । गोलमाल अगेन (2017), सुपरहिट। तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर (2020) । दृश्यम 2 (2022 ) सुपरहिट। रेड 2 (2025) हिट, 100 करोड़+ की कमाई 10 दिनों में।
अजय देवगन के करियर में 20+ फिल्में हिट या सुपरहिट रही हैं, वहीं 44 फ्लॉप, बाकी एवरेज या सेमी-हिट रही हैं।
मिंट के अलावा फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिकअजय देवगन की नेट वर्थ 427 करोड़ रुपये है। वे रियल एस्टेट, व्हीएफएक्स कंपनी से लेकर ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में भी इंवेस्ट किए हुए हैं।
अक्षय कुमार ने भी अजय देवगन की तरह साल 1991 फिल्म सौगंध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। "खिलाड़ी" (1992) फिल्म ने उन्हें स्टार बना दिया था।
अक्षय कुमार अपने सख्त डिसीप्लेन के लिए जाने जाते हैं। वे रात 9 से 10 बजे तक सो जाते हैं। इसके बाद सुबह 4 बजे उठकर नेचुरल लोकेशन यानि समुद्र के बीच पर एक्सरसाइज के लिए पहुंच जाते हैं।
अक्षय कुमार एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा के अलावा सोशल इश्यु पर बेस्ड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। पिछले 34+ वर्षों में उन्होंने 150 से ज्यादा मूवी में में काम किया है। हर साल उनकी तीन से चार फिल्में रिलीज हो जाती हैं।
करियर : अक्षय कुमार ने 1991 में सौगंध से शुरुआत की, इसके बाद खिलाड़ी (1992) हिट, मोहरा (1994) सुपरहिट, कॉमेडी मूवी हेरा फेरी (2000) ब्लॉकबस्टर, सिंह इज किंग (2008) सुपरहिट । हाउसफुल 2 (2012): सुपरहिट । टॉयलेट: एक प्रेम कथा (2017) हिट, सूर्यवंशी (2021) सुपरहिट फिल्मों में काम किया है।
हिट फिल्मों की संख्या: अक्षय कुमार ने अपने करियर में 50+ फिल्में हिट, सुपरहिट, या ब्लॉकबस्टर दी हैं, जिसमें 19 तो पहले दिन सुपरहिट हो गईं यानि बंपर ओपनिंग देने वाली रही ।
एक फिल्म के लिए 72 से 100 करोड़ तक वसूलने वाले अक्षय कुमार की संपत्ति 742 करोड़ रु (लाइफस्टाइल एशिया के मुताबिक) है।
अजय देवगन की कुल संपत्ति करीब 427 करोड़ वहीं अक्षय कुमार की नेट वर्थ 742 करोड़ की है। दोनों ने भले ही साथ काम शुरु किया था, लेकिन उनकी संपत्ति में 315 करोड़ का डिफरेंस है।
* ये तमाम जानकारी डिफरेंट वेब सोर्स विकिपीडिया और उपलब्ध डेटा पर बेस्ड है। किसी भी सब्जेक्ट की कंपर्मेशन के लिए ऑफीशियल साइट पर जरुर विजिट करें।