सार
Cannes Film Festival 2025: मेट गाला की धूम के बाद अब कान्स फिल्म फेस्टिव को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। आइए, जानते हैं इवेंट के बारे में सबकुछ कि ये कब शुरू हो रहा है और इसमें कौन-कौन इंडियन सेलेब्स हिस्सा लेंगे।
Cannes Film Festival 2025 Update: हर साल की तरह इस साल भी कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 (Cannes Film Festival 2025) का आयोजन किया जा रहा है। फेस्टिवल से जुड़ी डिटेल्स भी सामने आ गई है। बता दें कि फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा स्थित कान सिटी में आयोजित यह फेस्टिवल सबसे बड़े अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में से एक है। यह फेस्टिवल न केवल फिल्मों की स्क्रीनिंग के लिए जाना जाता है, बल्कि बेहतरीन फैशन अपीरिंयस के लिए भी जाना जाता है। बता दें कि यह साल इंटरनेशनल और इंडियन सिनेमा के लिए खास है क्योंकि इस साल कई मशहूर फिल्में दिखाई जाएंगी। आइए, इस फेस्टिवल की जानकारियों पर नजर डालते हैं।
कब शुरू होगा कान्स फिल्म फेस्टिवल
सामने आ रही जानकारी की मानें तो 78वां कान्स फिल्म महोत्सव 13 मई से शुरू होगा और 24 मई को इसका समापन होगा। इस बार इंडियन डायरेक्टर पायल कपाड़िया, जिन्होंने पिछले साल अपनी फिल्म ऑल वी इमेजिन ऐज लाइट के लिए कान्स में ग्रैंड प्रिक्स जीता था, 78वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी का हिस्सा रहेंगी। इनके अलावा जूरी मेंबर्स में फ्रांसीसी एक्ट्रेस जूलियट बिनोचे, हैल बेरी, अल्बा रोहरवाचर, लीला स्लीमानी, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, डियूडो हमादी, कार्लोस रेगादास और हांग सांगसू शामिल हैं।
कान फिल्म फेस्टिवल 2025 में दिखाई जाने वाली फिल्में
बता दें दिग्गज फिल्म निर्माता सत्यजीत रे द्वारा निर्देशित फिल्म अरनयेर दिन रात्रि कान्स फिल्म फेस्टिवल दिखाई जाएगी। 1970 की इस फिल्म को 4K वर्जन में रीस्टोर किया जा चुका है। बताया जा रहा है कि स्क्रीनिंग में शर्मिला टैगोर भी शामिल होंगी। वहीं, वेस एंडरसन फेस्टिवल में सत्यजीत रे को सम्मानित करेंगे। प्रदर्शित होने वाली एक अन्य इंडियन फिल्म नीरज घायवान की होमबाउंड भी है। इनके अलावा टॉम क्रूज की मिशन इम्पॉसिबल- द फाइनल रेकनिंग, डकोटा जॉनसन की स्प्लिट्सविले, पॉल मेस्कल की द हिस्ट्री ऑफ साउंड और स्पाइक ली और डेनजेल वाशिंगटन की हाईएस्ट टू लोएस्ट जैसी फिल्मों की भी स्क्रीनिंग होगी।
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में इंडियन सेलेब्स
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में शामिल होने वाले इंडियन सेलेब्स की बात करें तो इस बार आलिया भट्ट फेस्टिवल के रेड कारपेट पर फैशन का जलवा दिखाने के लिए तैयार हैं। वे ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ लोरियल पेरिस की ग्लोबल एंबेसडर के तौर पर फ्रेंच रिवेरा में मौजूद रहेंगी। फेस्टिवल में स्कारलेट जोहानसन, रिचर्ड लिंकलेटर, एरी एस्टर, केली रीचर्ड, जोआचिम ट्रायर और जाफर पनाही जैसे इंटरनेशनल स्टार्स भी मौजूद रहेंगे।