- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Hrithik Roshan-Jr NTR की War 2: डेढ़ मिनट के टीजर में ये 4 धांसू डायलॉग, बाकी एक्शन ही एक्शन
Hrithik Roshan-Jr NTR की War 2: डेढ़ मिनट के टीजर में ये 4 धांसू डायलॉग, बाकी एक्शन ही एक्शन
War 2 के टीजर में जूनियर NTR और ऋतिक रोशन के बीच जबरदस्त टक्कर दिखाई गई है। 4 दमदार डायलॉग्स के साथ, टीजर ने फिल्म के लिए उत्सुकता बढ़ा दी है।
| Updated : May 20 2025, 12:43 PM
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
Image Credit : Social Media
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर रिलीज हो गया। इस 1.34 मिनट के टीजर में 4 शानदार डायलॉग्स सामने आए हैं। ऐसे में आइए जानते हैं इनके बारे में...
26
Image Credit : Social Media
1. मेरी नजर कब से तुझ पर है कबीर।
36
Image Credit : Social Media
2. इंडियाज बेस्ट सोल्जर, रॉ का बेस्ट एजेंट...तू था अब नहीं।
46
Image Credit : Social Media
3. तू मुझे नहीं जानता पर अब मुझे जान जाएगा।
56
Image Credit : Social Media
4. गेट रेडी फॉर वॉर।
66
Image Credit : Social Media
आपको बता दें फिल्म वॉर 2 साल 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है। यह 200 करोड़ रुपए के बजट में बनी है। 14 अगस्त 2026 को रिलीज हुई यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।