- Home
- Entertainment
- Bollywood
- War 2: डेढ़ मिनट के टीजर में सिर्फ 2 सेकंड दिखीं कियारा आडवाणी, 5 PHOTO में देखें पहली झलक
War 2: डेढ़ मिनट के टीजर में सिर्फ 2 सेकंड दिखीं कियारा आडवाणी, 5 PHOTO में देखें पहली झलक
मोस्ट अवैटेड फिल्म 'वॉर' का टीजर रिलीज हो गया है। ताबड़तोड़ एक्शन से भरा यह टीजर पूरी तरह ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर पर फोकस्ड है। 1.34 मिनट के इस टीजर में कियारा आडवाणी की झलक भी देखने को मिली है।
1 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
15
)
Image Credit : Youtube Print Shot
पूरे टीजर में कियारा आडवाणी को दो जगह दिखाया गया है। खास बात यह है कि उनका अपीयरेंस सिर्फ शो पीस से ज्यादा कुछ नहीं हैं।
25
Image Credit : Youtube Print Shot
लगभग डेढ़ मिनट के टीजर में कियारा आडवाणी को तकरीबन 2 सेकंड के लिए दिखाया गया है।
35
Image Credit : Youtube Print Shot
एक जगह वे बिकिनी में पोज देती दिख रही हैं तो दूसरी सीक्वेंस में उन्हें ऋतिक रोशन के साथ रोमांटिक होते देखा जा सकता है।
45
Image Credit : Youtube Print Shot
कियारा आडवाणी ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ पहली बार काम कर रही हैं। ऋतिक इस फिल्म के हीरो हैं और जूनियर एनटीआर विलेन बने हैं। कियारा के किरदार पर अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है।
55
Image Credit : Youtube Print Shot
बात 'वॉर 2' की करें तो यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है और ययः YRF स्पाय यूनिवर्स की छठी फिल्म और 2019 में आई ब्लॉकबस्टर 'वॉर' की सीक्वल है।