War 2 Teaser: ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। यशराज फिल्म्स ने जूनियर एनटीआर को बर्थडे विश करते हुए टीजर जारी किया है।
War 2 Teaser Release: जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर 2 का टीजर आखिरकार सामने आ गया है। मंगलवार को यशराज फिल्म्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर फिल्म का धासू टीजर रिलीज कर जूनियर एनटीआर को जन्मदिन की बधाई दी है। बता दें कि जूनियर एनटीआर 42 साल के हो गए हैं। 1.34 मिनट के सामने आए इस टीजर में ताबड़तोड़ एक्शन, स्टंट और फायरिंग देखने को मिल रही है। पूरे टीजर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर छाए हुए हैं और दोनों एक-दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं। यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर 2 के डायरेक्टर अयान मुखर्जी है। 200 करोड़ के बजट वाली ये फिल्म 14 अगस्त 2026 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आइए, देखते है क्या है वॉर 2 के टीजर में…
क्या है वॉर 2 के टीजर में
फिल्म वॉर 2 के टीजर के शुरुआत एक डायलॉग से होती है- मेरी नजर कब से तुझपर है कबीर, इंडियाज बेस्ट सोल्जर, रॉ का बेस्ट एजेंट तू था, अब नहीं। इसके साथ ही ताबड़तोड एक्शन दिखाया गया है। फिर डायलॉग सुनाई देता है- तू मझे नहीं जनता पर अब जान जाएगा। इसके साथ ही जूनियर एनटीआर की धमाकेदार एंट्री होती है। वो बोलते है- गेट रेडी फॉर वॉर। इसके बाद ऋतिक रोशन की शानदार एंट्री होती है। धांसू बॉडी, शानदार फिजिक और भेड़िया के साथ ऋतिक की एंट्री ने पूरे टीजर में जान डाल दी। टीजर में ऋतिक और जूनियर एनटीआर के बीच जोरदार फाइट, जबरदस्त एक्शन और बेहतरीन लोकेशन्स देखने को मिल रही है। टीजर में कियारा आडवाणी की झलक भी दिखाई दी। वे बिकिनी पहने नजर आई।
3 भाषा में रिलीज होगी फिल्म वॉर 2
यशराज फिल्म्स की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म वॉर 2 को एक साथ 3 भाषा हिंदी, तमिल और तेलुगु में दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। 200 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म की शूटिंग 6 देशों यानी भारत, स्पेन, इटली, अबू धाबी, जापान और रूस में हुई है। फिल्म को करीब 150 दिनों में शूट किया गया है। बताया जा रहा है कि अभी फिल्म की 6-7 दिन की शूटिंग बाकी है और ऋतिक रोशन-जूनियर एनटीआर के बीच एक गाना भी अभी शूट होना है। ऋतिक-जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। बता दें कि वॉर 2, 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल हैं।