ऐसा क्या था खुशी कपूर के बैग में जिसे देखकर चौंक गए फैंस, देखें वीडियो

हाल ही में खुशी कपूर ( Khushi Kapoor) ने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल वे अपने पैट को लेकर जिम से निकलती हुई दिखी । छोटे से लैदर बैग में उनका पैट अपना सिर बाहर निकाले हुए था ।

Rupesh Sahu | Updated : May 23 2023, 11:37 AM
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क ।  खुशी कपूर ( Khushi Kapoor)  'द आर्चीज' ( the archies) मूवी के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार हैं। ये फिल्म सीधे नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, 'द आर्चीज' का डायरेक्शन जोया अख्तर कर रही हैं, रीमा कागती ने इस मूवी को प्रोड्यूस किया है। इस फिल्म की रिलीज़ के पहले है स्टार किड खुशी कपूर सुर्खियों में बनी हुई हैं । हाल ही में उन्होंने अपने फैंस का ध्यान अपनी तरफ खींचा। दरअसल वे अपने पैट को लेकर जिम से निकलती हुई दिखी ।

छोटे से लैदर बैग में उनका पैट अपना सिर बाहर निकाले हुए था। खुशी भी बहुत संभालकर अपना बैग ले जाते हुए दिखी । जैसे ही ये वीडियो इंटरनेट पर आया कुछ फैंस ने इसपर रिएक्ट किया। एक यूजर ने लिखा - अरे पपी को बैग में लेकर चल रही हैं, बताओ...ऐसे ही कुछ और लोगों ने भी आश्चर्य जताया है।    

Related Video