- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Akshaye Khanna ने क्या शर्तें रखीं कि 'दृश्यम 3' से हुए बाहर, मेकर्स ने भेजा कानूनी नोटिस
Akshaye Khanna ने क्या शर्तें रखीं कि 'दृश्यम 3' से हुए बाहर, मेकर्स ने भेजा कानूनी नोटिस
'धुरंधर' में बतौर विलेन नज़र आए अक्षय खन्ना और अपकमिंग फिल्म 'दृश्यम 3' के मेकर्स के बीच का विवाद बढ़ता जा रहा है। फिल्म के प्रोड्यूसर कुमार मंगत पाठक ने अक्षय को लीगल नोटिस भेजा है। साथ ही कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

अक्षय खन्ना ने शूटिंग के 10 दिन पहले छोड़ी 'दृश्यम 3'
कुमार मंगत पाठक ने बॉलीवुड हंगामा से बातचीत में बताया कि अक्षय खन्ना ने शूटिंग शुरू होने से महज 10 दिन पहले 'दृश्यम 3' छोड़कर उन्हें परेशानी में डाल दिया है। वे कहते हैं, "जब उसने (अक्षय खन्ना) अपने अलीबाग स्थित फार्महाउस पर स्क्रिप्ट सुनी तो उसे यह बेहद पसंद आई। बोला कि, "ये 500 करोड़ की फिल्म है। मैंने लाइफ में ऐसी स्क्रिप्ट नहीं सुनी है।" उसने अभिषेक (पाठक, फिल्म के डायरेक्टर) और राइटर को गले भी लगाया। फिर हमारा नेगोसिएशन शुरू हुआ और हम उसकी फीस पर सहमत हुए। हमने एक एग्रीमेंट भी साइन किया। उसे एडवांस भी मिल गया था। जबकि हमने उसके कपड़ों के लिए डिजाइनर को भी पैसा दे दिया था। और अपनी शूटिंग के 10 दिन पहले उसने फिल्म में काम करने से मना कर दिया।"
यह भी पढ़ें : Dhurandhar 700 करोड़ कमाकर भी इन 4 फिल्मों से पीछे, एक को पछाड़ने में छूटेंगे पसीने!
अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' के लिए रखी थी यह शर्त
पाठक ने अक्षय खन्ना को अनप्रोफेशनल बताया और कहा, "हमने अक्षय खन्ना के साथ एग्रीमेंट साइन किया। उसकी ओर से काफी बातचीत के बाद उसकी फीस भी तय हो चुकी थी। उसनेजोर दिया कि वह फिल्म में विग पहनेगा। लेकिन अभिषेक पाठक ने उसे समझाया कि यह प्रैक्टिकल नहीं होगा। इससे निरंतरता में दिक्कत आएगी। क्योंकि 'दृश्यम 3' एक सीक्वल है। उसे बात समझ आई और वह मांग से पीछे हट गया। लेकिन उसके आसपास के चमचों ने उसे सलाह दी कि वह विग पहनेगा तो स्मार्ट लगेगा। इसलिए उसने फिर इसकी गुजारिश की। अभिषेक इस बात के लिए मान गए और वह फिल्म करने को तैयार हो गया। लेकिन बाद में उसने कहा कि वह फिल्म का हिस्सा नहीं बनना चाहता।" कुछ रिपोर्ट्स में यह दावा भी किया जाता है कि अक्षय खन्ना ने 'दृश्यम 3' के लिए 21 करोड़ रुपए का मेहनताना मांगा था। हालांकि, इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं है।
यह भी पढ़ें : January 2026 में OTT पर आ रहीं ये 7 धमाकेदार फ़िल्में, लिस्ट में धुरंधर भी शामिल!
अक्षय खन्ना को लेकर और क्या बोले कुमार मंगत पाठक
कुमार मंगत पाठक की मानें तो अक्षय खन्ना के कमबैक में उनका बड़ा योगदान है। वे कहते हैं, "एक वक्त था, जब अक्षय कुछ भी नहीं था। तभी मैंने उसके साथ 'सेक्शन 375' बनाई। उस वक्त भी कई लोगों ने हमसे कहा था कि उसके साथ काम मत करो। क्योंकि उसका व्यवहार अनप्रोफेशनल है। सेट पर उसकी एनर्जी टॉक्सिक होती है। 'सेक्शन 375' से उसे पहचान मिली। बाद में मैंने उसे 'दृश्यम 2' में साइन किया। उसे सभी बड़े ऑफर 'दृश्यम 2' के बाद ही मिले हैं। उसके पहले 3-4 साल तक घर पे बैठा हुआ था।"
'धुरंधर' को लेकर कुमार मंगत पाठक का बड़ा दावा
कुमार मंगत पाठक ने आगे कहा, "यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि 'दृश्यम' फ्रेंचाइजी में अजय देवगन का लीड रोल है। 'छावा' विक्की कौशल की फिल्म है, जिसमें अक्षय खन्ना भी हैं। 'धुरंधर' के साथ भी ऐसा ही है। यह रणवीर सिंह की फिल्म है। अगर अक्षय कोई सोलो फिल्म करता है तो वह भारत में 50 करोड़ रुपए भी नहीं कमा पाएगी। लाइफटाइम कलेक्शन तो छोड़िए। अगर उसे लगता है कि वह सुपरस्टार बन गया है तो उसे किसी स्टूडियो के साथ सुपरस्टार बजट वाली फिल्म करने की कोशिश करनी चाहिए कि और देखना चाहिए किस उस तरह के बजट के साथ उसकी फिल्म को कौन ग्रीनलाइट देता है। कुछ एक्टर मल्टीस्टारर फिल्म करते हैं और जब वे फ़िल्में बड़ी हिट हो जाती हैं तो उन्हें लगता है कि वे ही स्टार हैं। ठीक ऐसा ही उसके साथ हुआ। उसे लगता है कि वह सुपरस्टार बन गया है। सफलता उसके सिर पर चढ़ गई है कि 'धुरंधर' मेरी वजह से चल रही है। उसे यह समझना चाहिए कि 'धुरंधर' में कई चीजें काम कर रही हैं।"
कुमार मंगत पाठक ने भेजा अक्षय खन्ना को लीगल नोटिस
कुमार मंगत पाठक ने बताया कि उन्हें अक्षय खन्ना के व्यवहार के चलते घाटा उठाना पड़ा है। वे कहते हैं, "मैं उसके खिलाफ लीगल एक्शन लेने जा रहा हूं। मैंने उसे लीगल नोटिस भी भेज दिया है। अभी तक उसका जवाब नहीं आया है।" पाठक ने इस बातचीत में यह खुलासा भी किया कि जयदीप अहलावत ने फिल्म में अक्षय खन्ना की जगह ले ली है। बता दें कि 'दृश्यम 3' 2 अक्टूबर 2026 को रिलीज होगी।