- Home
- Entertainment
- Bollywood
- TMMTMTTM पर चला Dhurandhar का बुल्डोजर! पहले वीकएंड पर हो गई चित्त, देखें कुल कलेक्शन
TMMTMTTM पर चला Dhurandhar का बुल्डोजर! पहले वीकएंड पर हो गई चित्त, देखें कुल कलेक्शन
कार्तिक आर्यन-अनन्या पांडे की रोमांटिक कॉमेडी मूवी 'Tu Meri Main Tera Main Tera Tu Meri' 25 दिसंबर 2025 को रिलीज़ हुई थी। ओपनिंग डे पर इसने ₹7.75 Cr की औसत ओपनिंग दी है। यहां फिल्म के दूसरे और तीसरे दिन की कमाई के आंकड़े शेयर किए जा रहे हैं।

यहां बॉलीवुड फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शेयर किया जा रहा है। जो एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म को समीर विद्वान ने डायरेक्ट किया है और इसे धर्मा प्रोडक्शंस और नमः पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है।
कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे स्टारर 'तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी' 25 दिसंबर 2025 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई है। यहां इसके पहले वीकएंड समेत 3 दिनों का कलेक्शन शेयर किया जा रहा है।
धुरंधर की सुनामी के बीच रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने ओपनिंग डे पर ₹ 7.75 Cr की कमाई की थी। अगले दिन ये मूवी महज 5.25 करोड़ रुपये ही बटोर पाई थी। ये कार्तिक आर्यन की इमेज के विपरीत है।
फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी ने अपने पहले वीकएंड पर शाम 6 बजे तक महज 2.05 करोड़ की कमाई की है। sacnilk के लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक Overseas Collection ₹ 3.5 Cr है। वहीं भारत में Gross Collection ₹ 15.5 Cr है। कार्तिक आर्यन की फिल्म का Worldwide Collection ₹ 19 Cr है। वहीं इसी दिन धुरंधर ने ₹ 14.24 Cr ** कमाई की है। जो तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी का दुगुना है।
तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी में कार्तिक आर्यन, अनन्या पांडे, नीना गुप्ता ( Kartik Aaryan, Ananya Panday, Neena Gupta), जैकी श्रॉफ, अरुणा ईरानी और टीकू तलसानिया लीड रोल में हैं।

