- Home
- Entertainment
- Bollywood
- बॉलीवुड फिल्मों के लिए क्या सोचते थे Ratan Tata, ये मूवी और वेब सीरीज थीं पसंदीदा
बॉलीवुड फिल्मों के लिए क्या सोचते थे Ratan Tata, ये मूवी और वेब सीरीज थीं पसंदीदा
भारत के सबसे प्रतिष्ठित और सम्मानित बिजनेस टाइकून रतन टाटा को लोग बेहद पसंद करते थे। वे इतने सहज और सरल थे कि लोगों के मन में उनकी छवि अमिट है। रतन टाटा सिर्फ एक Industrialist नहीं, बल्कि देश के लिए किसी कोहिनूर जैसे डायमंड से कम नहीं थे।

Ratan Tata Birthday: रतन टाटा की थिकिंग उनका नजरिया और लाइफस्टाइल उस समय के बिजनेसमैन से सबसे अलग थी। सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में फिल्मों को लेकर अपनी पसंद नापसंद के साथ बॉलीवुड के लिए राय शेयर की थी। उन्हें बॉलीवुड से ज्यादा हॉलीवुड मूवी पसंद थीं। उनकी पसंदीदा फिल्मों की लिस्ट में एक्शन-कॉमेडी फिल्में ‘The Other Guys’ और ‘The Lone Ranger’ शामिल थीं। वहीं, छोटे पर्दे पर उनकी फेवरेट वेब सीरीज ‘Fauda’ थी।
‘The Lone Ranger’ का डायरेक्शन स्टुअर्ट हेसलेर ने किया था। साल 1956 में पहली बार रिलीज हुई मूवी की कहानी जस्टिस और फ्रेंडशिप पर बेस्ड थी। इस फिल्म का साल 2013 रीमेक बनाया गया। इसमें आर्मी हैमर और टोंटो लीड रोल में नजर आए। फिल्म में दोनों को Greed and corruption के खिलाफ लड़ते हुए दिखते हैं। यह फिल्म Amazon Prime Video पर उपलब्ध है।
The Other Guys Movie: एक्शन, कॉमेडी का कॉम्बिनेशन
रतन टाटा को एक्शन-कॉमेडी फिल्म ‘The Other Guys’ बहुत पसंद थी। इसमें मार्क वाहलबर्ग और विल फेरेल लीड रोल में हैं। मूवी की स्टोरी दो ऐसे Spies के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्हें एक बड़े बिजनेस घोटाले की जांच करनी होती है। कॉमेडी सीन के साथ दमदार एक्शन की वजह से यह फिल्म दर्शकों के बीच लोकप्रिय रही। यह फिल्म Netflix के अलावा ZEE5 पर देखी जा सकती है।
रतन टाटा की फेवरेट थी Fauda Web Series
इजरायली वेब सीरीज ‘Fauda’ की स्टोरी इजरायली सैनिक डोरोन पर बेस्ड है, जो एक आतंकवादी को पकड़ने के लिए एक डेंजरस सीक्रेट ऑपरेशन ऑपरेट करता है। सस्पेंस, एक्शन और इमोशन से भरपूर यह वेब सीरीज दुनियाभर में पसंद की गई थी। वहीं टाटा को भी ये शो बेहद पसंद था। ये वेब सीरीज Netflix स्ट्रीम के लिए उपलब्ध है।
Ratan Tata on Indian Cinema
रतन टाटा का बॉलीवुड मूवी को लेकर नजरिया भी एकदम डिफरेंट था। उन्होंने एक बार सिमी गरेवाल के साथ इंटरव्यू में बताया था कि, “हिंदी फिल्मों में बंबई के सभी रेस्टोरेंट्स से ज्यादा केचप होता है।” हालांकि ये बात उन्होंने हंसते हुए कही थी।

