- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 1100 करोड़ का गेम और 6 नई बॉलीवुड जोड़ियां, जानें किस पर लगा सबसे बड़ा दांव
1100 करोड़ का गेम और 6 नई बॉलीवुड जोड़ियां, जानें किस पर लगा सबसे बड़ा दांव
Bollywood Fresh Couples: आने वाले दिनों में सिल्वर स्क्रीन पर 6 नई बॉलीवुड जोड़ियां देखने को मिलेगी। इन जोड़ियों पर मेकर्स ने करोड़ों खर्च किए हैं। इनमें से एक जोड़ी ऐसी है, जिसपर सबसे बड़ा दांव लगा है।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

फिल्म सन ऑफ सरदार 2
फिल्म सन ऑफ सरदार 2 में अजय देवगन के साथ मृणाल ठाकुर नजर आएंगी। अजय-मृणाल की साथ में ये पहली फिल्म है। डायरेक्टर विजय कुमार अरोरा की इस फिल्म का बजट 150 करोड़ है। 1 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म के निर्माता अजय देवगन, ज्योति देशपांडे, एनआर पचीसिया और प्रवीन तलरेजा हैं।
फिल्म धड़क 2
रोमांटिक ड्रामा फिल्म धड़क 2 को शाजिया इकबाल ने लिखा और डायरेक्ट किया है। धर्मा प्रोडक्शन, जी स्टूडियो और क्लाउड 9 पिक्चर्स द्वारा निर्मित इस फिल्म में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी लीड रोल में हैं। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होगी। बता दें कि 2018 में आई फिल्म धड़क का ये सीक्वल है।
फिल्म वॉर 2
यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी पहली बार साथ में स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। डायरेक्टर अयान मुखर्जी और प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा की इस फिल्म का बजट 400 करोड़ है। फिल्म 14 अगस्त को रिलीज होगी। आपको बता दें कि वॉर 2, 2019 में आई फिल्म वॉर का सीक्वल है।
फिल्म परम सुंदरी
डायरेक्टर तुषार जलोटा और मैडॉक फिल्म्स के दिनेश विजान द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी फिल्म परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर लीड रोल में हैं। बता दें कि दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। इस मूवी का बजट 45 करोड़ है। फिल्म 29 अगस्त या फिल्म 5 सितंबर को रिलीज होगी। पहले ये फिल्म 25 अगस्त को रिलीज होनी थी।
फिल्म धुरंधर और बागी 4
फिल्म धुरंधर में रणवीर सिंह और सारा अर्जुन लीड रोल में हैं। दोनों की साथ में ये पहली फिल्म है। इस फिल्म के राइटर-डायरेक्टर और को-प्रोड्यूसर आदित्य धर हैं। फिल्म का निर्माण ज्योति देशपांडे और लोकेश धर ने जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज के बैनर तले किया है। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का बजट 300 करोड़ हैं। मूवी 5 दिसंबर को रिलीज होगी। वहीं, फिल्म बागी 4 में टाइगर श्रॉफ और हरनाज संधू नजर आएंगे। डायरेक्टर ए हर्षा की इस फिल्म का बजट 180 करोड़ है। मूवी 5 सितंबर को होगी।