पिता के निधन के 20 दिन बाद दिखे अपारशक्ति और आयुष्मान खुराना, इस तरह मां का ख्याल रखते आए नजर

आयुष्मान खुराना और अपारशक्ति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी मां का हाथ थामें हुए नजर आ रहे हैं। अब इस वीडियो को देखने के बाद लोग एक्टर्स के संस्कार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

| Updated : Jun 06 2023, 01:02 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना के पिता और ज्योतिषाचार्य पी. खुराना का 19 मई को निधन हो गया था। अब पिता की मौत के बाद पहली बार आयुष्मान खुराना को मुबंई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया। इस दौरान आयुष्मान के साथ उनके भाई अपारशक्ति खुराना और उनकी मां पूनम नजर आईं। अब एक पैपराजी अकाउंट ने इसका एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान और अपारशक्ति ने अपनी मां का दोनों ओर से हाथ थाम रखा है। वहीं पूनम अपने बच्चों के सहारे चलती हुई नजर आ रही हैं।

अब इस वीडियो को देखने के बाद उनके फैंस काफी इमोशनल हो गए हैं। वहीं लोग वीडियो पर कमेंट करके तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं। जहां एक यूजर ने लिखा, 'एक मां को और क्या चाहिए, आप दोनों बहुत अच्छे से अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर रहे हैं।' दूसरे ने लिखा, 'बच्चों का साथ मां का हर दुख भुला देते हैं।' वहीं कुछ लोग आयुष्मान और अपारशक्ति के संस्कार की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

Related Video