VIDEO:शादी के बाद पहली बार मीडिया के सामने आए अथिया-केएल राहुल, पैपराजी की यह मुराद नहीं की पूरी

अथिया शेट्टी और केएल राहुल अब पति-पत्नी बन चुके हैं। सोमवार को उन्होंने खंडाला में शादी की और फिर पैपराजी के सामने आकर उन्हें पोज दिए और सहयोग के लिए उनका शुक्रिया अदा भी किया।

Gagan Gurjar | Updated : Jan 23 2023, 08:59 PM
Share this Video
  • FB
  • TW
  • Linkdin
  • Email

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) की बेटी अथिया (Athiya Shetty) और क्रिकेटर के. एल. राहुल (KL Rahul) शादी के बंधन में बांध गए हैं। शादी की रस्में सुनील शेट्टी के खंडाला वाले फार्महाउस पर हुईं, जिसमें दोनों पक्षों के फैमिली मेंबर्स और चुनिंदा दोस्त शामिल हुए थे। शादी के बाद कपल ने बंगले से बाहर आकर वहां मौजूद पैपराजी को पोज दिए और उनका शुक्रिया अदा किया।  दोनों हाथों में हाथ डाले पैपराजी के सामने आए और रोमांटिक अंदाज़ में पोज दिए।  हालांकि, इस दौरान मीडिया के लोग उनसे स्टेटमेंट की गुहार लगाते रहे। लेकिन उन्होंने 'थैंक यू' के अलावा और कुछ नहीं कहा। पैपराजी को पोज देकर अथिया और के.एल. राहुल हाथों में हाथ डाले वापस बंगले के अंदर चले गए।

और पढ़ें…

राहुल-आथिया की शादीः देखें सुनील शेट्टी और उनके बेटे की 7 जोरदार तस्वीर

फादर इन लॉ बने सुनील शेट्टी, अन्ना ने बताया- कब होगा के.एल. राहुल और आथिया का रिसेप्शन?

दीपिका पादुकोण ने बताया 'बेशरम रंग' गाने की शूटिंग का अनुभव, बोलीं- यह मेरे लिए काफी मुश्किल था

Waltair Veerayya में 3 मिनट के गाने के उर्वशी रौतेला ने लिए 2 करोड़, जानिए चिरंजीवी और बाकी स्टार्स की फीस

Related Video