- Home
- Entertainment
- Bollywood
- 11 साल पहले आई फिल्म में पहली बार भिड़ी थी 90's की 2 दिग्गज हीरोइन, जानें क्या हुआ था हाल
11 साल पहले आई फिल्म में पहली बार भिड़ी थी 90's की 2 दिग्गज हीरोइन, जानें क्या हुआ था हाल
Film Gulaab Gang की रिलीज को 11 साल पूरे हो गए है। डायरेक्टर सौमिक सेन की ये फिल्म 2014 में रिलीज हुई थी। हालांकि, फिल्म को रिलीज के साथ फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। इस फिल्म में 90 के दशक की 2 जानीमानी हीरोइनों ने काम किया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
2014 में आई डायरेक्टर सौमिक सेन की फिल्म गुलाब गैंग की रिलीज को 11 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म को सौमिक सेन और अनुभव सिन्हा ने मिलकर लिखा था। ये वुमन सेंट्रिक एक्शन ड्रामा फिल्म है।
डायरेक्टर सौमिक सेन की फिल्म गुलाब गैंग को रिलीज से पहले काफी विरोध झेलने पड़ा था। हालांकि, जब रिलीज हुई तो इसे पहले ही दिन फ्लॉप घोषित कर दिया गया था। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यू नहीं मिले थे।
फिल्म गुलाब गैंग में पहली बार 90 के दशक की 2 दिग्गज एक्ट्रेस जूही चावला और माधुरी दीक्षित ने साथ काम किया था। स्क्रीन पर दोनों के भिड़त देखने को मिली थी।
जूही चावला और माधुरी दीक्षित 90 के दशक की दिग्गज एक्ट्रेसेस रही हैं। दोनों ने ही अपने करियर में एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्म दी। दोनों की साथ में पहली और आखिरी फिल्म गुलाब गैंग थी।
फिल्म गुलाब गैंग के लिए जूही चावला और माधुरी दीक्षित दोनों ही पहली पसंद नहीं थे। फिल्म मेकर्स ने लीड रोल के लिए तब्बू को अप्रोच किया था। हालांकि, फंड की कमी की वजह से फिल्म शुरू नहीं हो पाई थी।
जब फंड की व्यवस्था हुई तो मेकर्स ने माधुरी दीक्षित को अप्रोच किया और वे फिल्म के लिए तैयार हो गई। तब्बू को जूही चावला वाला रोल ऑफर किया गया। सेकंड लीड होने के कारण उन्होंने काम करने से मना कर दिया।
फिल्म गुलाब गैंग को 29 करोड़ के बजट में तैयार किया गया था। हालांकि, फिल्म रिलीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो गई। फिल्म ने 22.7 करोड़ कमाए थे और इसे महाफ्लॉप घोषित किया गया था।