कौन है Anupam Kher की पहली पत्नी, जिनसे सालभर में हो गया था तलाक
Bollywood Mar 07 2025
Author: Rakhee Jhawar Image Credits:instagram
Hindi
अनुपम खेर की पहली पत्नी
अनुपम खेर 70 साल के हो गए हैं। 1955 में शिमला में अनुपम ने 2 शादियां की हैं। उनकी दूसरी पत्नी किरण खेर को सभी जानते हैं। आपको उनकी पहली पत्नी मधुमालती के बारे में बताते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
1979 में हुई थी अनुपम खेर-मधुमालती की शादी
अनुपम खेर-मधुमालती साथ में कॉलेज में पढ़ते थे। साथ पढ़ाई करने के दौरान दोनों में अच्छी दोस्ती थी। 1979 में दोनों ने शादी कर ली थी।
Image credits: instagram
Hindi
टूट गई अनुपम खेर-मधुमालती की शादी
अनुपम खेर-मधुमालती की शादीशुदा जिंदगी में जल्दी ही दरार आ गई। दोनों की शादी सालभर भी नहीं चल पाई और तलाक हो गया।
Image credits: instagram
Hindi
मधुमालती की दूसरी शादी
अनुपम खेर से तलाक होने के बाद मधुमालती ने डायरेक्टर-राइटर रंजीत कपूर से शादी की। हालांकि, ये रिश्ता भी ज्यादा नहीं चल पाया और तलाक हो गया। अब मधुमालती अकेले जिंदगी गुजार रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
जानी-मानी एक्ट्रेस हैं मधुमालती
मधुमालती जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। उन्होंने हिंदी के साथ पंजाबी फिल्मों में भी किया है। साथ ही वे कई टीवी शोज में काम कर चुकी हैं।
Image credits: instagram
Hindi
गदर में बनी थी सनी देओल की मां
मधुमालती ने डायरेक्टर अनिल शर्मा की फिल्म गदर: एक प्रेमकथा में काम किया था। इस फिल्म में उन्होंने सनी देओल की बड़ी मां का रोल प्ले किया था।
Image credits: instagram
Hindi
मधुमालती की फिल्में
मधुमालती ने देस हो या परदेस, मिनी पंजाब, दे दे प्यार दे, एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा, हमसफर, सोनू के टूटी की स्वीटी जैसी कई फिल्मों में काम किया।