- Home
- Entertainment
- Bollywood
- Amitabh Bachchan की वो 10 सुपरहिट फिल्में, साउथ में बने रीमेक, सबमें एक ही हीरो ने किया काम
Amitabh Bachchan की वो 10 सुपरहिट फिल्में, साउथ में बने रीमेक, सबमें एक ही हीरो ने किया काम
रजनीकांत ने कई अमिताभ बच्चन की फिल्मों के साउथ रीमेक में काम किया है। जानिए कौन सी हैं वो फिल्में जिन्होंने रजनीकांत को साउथ का सुपरस्टार बनाया।
- FB
- TW
- Linkdin
)
अमर अकबर एंथनी
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'अमर अकबर एंथनी' साल 1977 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'शंकर सलीम साइमन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
खून पसीना
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खून पसीना' साल 1977 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'टाइगर' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
रोटी कपड़ा और मकान
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'रोटी कपड़ा और मकान' साल 1974 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'जीवन पोरातम' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
मजबूर
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मजबूर' साल 1974 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'वाझावैप्पेन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
डॉन
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'बिल्ला' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
दीवार
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'दीवार' साल 1975 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'थी' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
खुद्दार
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'खुद्दार' साल 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'पडिक्कथवन' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
त्रिशूल
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'त्रिशूल' साल 1978 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'मिस्टर भारत' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
मर्द
अमिताभ बच्चन की फिल्म 'मर्द' साल 1985 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम 'मवीरान' था। इसमें लीड रोल में रजनीकांत थे।
नमक हलाल
अमिताभ बच्चन की फिल्म नमक हलाल 1982 में रिलीज हुई थी। इसके बाद इस फिल्म का साउथ में रीमेक बना, जिसका नाम वेलाइक्करन था।