सार

Piku Re-Release: पीकू 10वीं सालगिरह पर 9 मई 2025 को फिर से सिनेमाघरों में! दीपिका ने इरफ़ान को याद करते हुए शेयर किया भावुक संदेश। अमिताभ बच्चन भी फिल्म की यादें ताज़ा करते दिखे।

Deepika Padukone Irrfan Khan Movie Piku: 2015 में रिलीज़ हुई शूजीत सरकार की फिल्म पीकू एक बार फिर बड़े पर्दे पर लौटने को तैयार है। यह प्यारी सी कहानी 9 मई 2025 को थियेटर्स में री-रिलीज़ हो रही है। अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान जैसे शानदार कलाकारों से सजी पीकू ने अपने ह्यूमर, इमोशन और अनोखे अंदाज़ में कहानी कहने के तरीके से दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली थी। अब वो पल आ गया है जब दर्शक पीकू से दोबारा मिलने और उसकी जर्नी को एक बार फिर बड़े पर्दे पर जीने के लिए तैयार हो जाएं। फिल्म अपनी मच अवेटेड री-रिलीज़ के साथ एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है।

दीपिका पादुकोण ने किया पीकू की री-रिलीज का ऐलान

पीकू की री-रिलीज़ की अनाउंसमेंट करते हुए दीपिका पादुकोण ने अपने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें अमिताभ बच्चन फिल्म की यादें ताज़ा करते हुए इसके दोबारा रिलीज़ होने की जानकारी देते नजर आए। दीपिका ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "एक फिल्म जो हमेशा मेरे दिल के सबसे करीब रहेगी – पीकू 9 मई 2025 को अपनी 10वीं ऐनिवर्सरी सेलिब्रेट करने के लिए फिर से थियेटर्स में लौट रही है! इरफान... हम आपको याद करते हैं। और अक्सर आपके बारे में सोचते हैं...।"

 

View post on Instagram
 

 

‘पीकू’ एक ऐसी कहानी, जिसे भुला पाना नामुमकिन

पीकू एक ऐसी फिल्म है जिसे भुला पाना नामुमकिन है। इसने एक पिता और बेटी के रिश्ते को जितनी खूबसूरती और दिलचस्पी से दिखाया, वो वाकई कमाल था। शूजीत सरकार की शानदार डायरेक्शन से लेकर अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और दिवंगत इरफान खान की बेमिसाल परफॉर्मेंस तक, इस फिल्म ने हर किसी के दिल में एक खास जगह बना ली है, जो आज भी बरकरार है। इस फिल्म का म्यूज़िक जितना सुकून देने वाला था, उतने ही इसके सीन भी यादगार रहे। कह सकते हैं कि पीकू आज भी हमारे साथ है, तकरीबन एक दशक बाद भी। अब जब ये फिल्म दोबारा सिनेमाघरों में आ रही है, तो फैन्स के लिए इस खूबसूरत सफ़र को फिर से बड़े पर्दे पर देखने और महसूस करने का ये एक खास मौका होगा।

'पीकू' ने पहली बार रिलीज के बाद की थी शानदार कमाई

जब पीकू पहली बार रिलीज़ हुई थी, तब इसने न सिर्फ लोगों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार कमाई की। भारत में करीब ₹63 करोड़ कमाने वाली इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ₹141 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस कमर्शियल सक्सेस के साथ-साथ फिल्म को कई बड़े अवॉर्ड्स से भी नवाज़ा गया, जिनमें सबसे अहम था 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड में अमिताभ बच्चन को मिला बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड।