- Home
- Entertainment
- Bollywood
- रेखा के साथ डेब्यू, अमिताभ की टक्कर का एक्टर, इस वजह से गया जेल, बर्बाद हुआ करियर
रेखा के साथ डेब्यू, अमिताभ की टक्कर का एक्टर, इस वजह से गया जेल, बर्बाद हुआ करियर
गोल्ड मेडलिस्ट से लेकर बॉलीवुड स्टार, नवीन निश्चल का करियर सफलता और विवादों से भरा रहा। कानूनी पचड़ों की वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा, इसके तकरीबन 6 सालों के बाद 65 साल की आयु में उनका निधन हो गया था।
- FB
- TW
- Linkdin
)
नवीन निश्चल और रेखा ने साल 1970 में मोहन सहगल की फिल्म सावन भादों से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इससे पहले वे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया से गोल्ड मेडिलिस्ट स्टूडेंट बने थे। 70 के शुरुआती दशक में बतौर एक्टर वे अमिताभ बच्चन जैसे सुपरस्टार को टक्कर देते थे।
70 के दशक में राज कपूर, अमिताभ बच्चन, मनोज कुमार, विनोद खन्ना और धर्मेंद्र जैसे सुपरस्टार्स अपना सिक्का जमाए हुए थे। ऐसे में एक नए एक्टर ने अपनी अदाकारी से फिल्म मेकर को प्रभावित किया था।
लाहौर में एक बंगाली फैमिली से आने वाले नवीन निश्चल ने स्कूल की पढ़ाई पूरी करने के बाद मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा था। वे 60 के दशक में दिल्ली में मिस्टर इंडिया का प्राइमरी राउंड भी जीत चुके ते।
मिस्टर इंडिया का फाइनल राउंड में पार्टीसिपेट करने वे मुंबई आए, जहां उनकी मुलाकात अपने पिता के दोस्त और मंझे हुए डायरेक्टर मोहन सहगल से हुई थी।
डायरेक्टर मोहन सहगल ने उन्हें पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में दाखिला लेने के लिए सजेस्ट किया था। बाद में वे यहां गोल्ड मेडिलिस्ट बनकर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में छा गए थे।
इसके बाद मोहन सहगल द्वारा निर्मित और निर्देशित 1970 की फिल्म सावन भादों से नवीन निश्चलऔर रेखा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया था। ये मूवी सुपरहिट रही थी। हंसते ज़ख्म उनके करियर की सबसे हिट मूवी थी।
नवीन निश्चल का करियर ग्राफ मध्य 70 में उतरना शुरू हो गया था। हालांकि उन्होंने फिल्मों के अलावा टीवी इंडस्ट्री में भी काम करना जारी रखा था।
नवीन निश्चल की पहली शादी देव आनंद की भतीजी नीलू कपूर से हुई थी, जो शेखर कपूर की बहन हैं।
हालांकि पद्मिनी कपिला के साथ रिलेशनशिपध की अफवाहों की वजह से उनका पहली पत्नी से तलाक हो गया। इस शादी से दो बेटियां हैं, नताशा और नोमिता।
इसके बाद नवीन निश्चल ने तलाकशुदा गीतांजलि से विवाह किया। लेकिन 24 अप्रैल 2006 को गीतांजलि ने अपने घर पर फांसी लगा ली। सुसाइड नोट में नवीन और उसके भाई प्रवीण को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया था।
स्थानीय अदालत ने नवीन निश्चल और उसके भाई प्रवीण को 6 मई 2006 तक पुलिस हिरासत में भेज दिया था। साल 19 मार्च 2011 को 65 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से नवीन निश्चल की मौत हो गई थी।