Raid 2: अजय देवगन की मूवी पर चली सेंसर की कैंची, क्या हटा क्या कटा?
अजय देवगन की फिल्म Raid 2 की रिलीज का काउंटडाउन जारी है। यह फिल्म 1 मई को रिलीज होने जा रही है। इससे पहले इस फिल्म पर सेंसर बोर्ड की कार्रवाई, इसके रनिंग टाइम और इसके सेंसर सर्टिफिकेट को लेकर जानकारी सामने आई है।
- FB
- TW
- Linkdin
)
‘रेड 2’ को सर्टिफिकेट कब मिला?
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट की मानें तो सेंट्रल बोर्ड और फिल्म सर्टिफिकेशन यानी CBFC किसी फिल्म को सर्टिफिकेट उसकी रिलीज से 10 दिन पहले देता है। लेकिन 'रेड 2' को यह सर्टिफिकेट तकरीबन एक महीने पहले ही 28 मार्च 2025 मिल गया था।
'रेड 2' से क्या कुछ काटा गया?
इसी रिपोर्ट्स में फिल्म में काटछांट और बदलाव को लेकर भी जानकारी दी गई है। बताया गया है कि फिल्म से कोई सीन नहीं काटा गया है। हालांकि, इसके कुछ डायलॉग्स पर जरूर एक्शन लिया गया है।
'रेड 2' के डायलॉग्स, CBFC को खटके
रिपोर्ट के मुताबिक़, 'रेड 2' के दो डायलॉग्स ऐसे हैं, जिन पर CBFC का एक्शन हुआ है। इसमें एक डायलॉग में 'रेलवे मंत्री' का इस्तेमाल किया गया था। CBFC ने इसे 'बड़ा मंत्री' से रिप्लेस कराया है। इसके अलावा फिल्म की शुरुआत में एक 8 सेकंड का डायलॉग 'पैसा... हथियार... ताकत' था, जिसे सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन ने हटाने के निर्देश दिए हैं।
'रेड 2' का सर्टिफिकेट कौन-सा?
फिल्म में जरूरी बदलाव होने के बाद CBFC ने इसे UA7+ सर्टिफिकेट दिया है। यानी इस फिल्म को 7 साल से बड़े बच्चे भी देख सकते हैं। 'रेड 2' CBFC से यह रेटिंग पाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी है। क्योंकि CBFC ने यह नई रेटिंग शुरू की है। इससे पहले UA13+ और UA16+ रेटिंग दी जाती थी।
'रेड 2' का रनटाइम कितना है?
'रेड 2' के रन टाइम की बात करें तो सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन के सर्टिफिकेट में यह साफ़ लिखा है कि इस फिल्म ई अवधि 150.53 मिनट यानी 2 घंटे 30 मिनट 53 सेकंड्स है।
'रेड 2' की स्टार कास्ट
'रेड 2' डायरेक्टर राजकुमार गुप्ता की फिल्म है, जो 2018 में आई 'रेड' की सीक्वल है। पहले पार्ट का निर्देशन भी राजकुमार गुप्ता ने ही किया था, जो बॉक्स ऑफिस पर 103.07 करोड़ रुपए कमाकर हिट साबित हुई थी। अब देखना यह है कि अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर 'रेड 2' बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म करती है। फिल्म में वाणी कपूर और सौरभ शुक्ला की भी अहम् भूमिका है।