Ajay Devgn की वो मूवी, जिसके बदले 3 हीरो-4 हीरोइन, BO पर ऐसा रहा हाल
Ajay Devgn Film Hogi Pyar Ki Jeet: अजय देवगन की फिल्म होगी प्यार की जीत की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए है। फिल्म 1999 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से जुड़े कुछ फैक्ट्स बता रहे हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

1999 में आई अजय देवगन की फिल्म होगी प्यार की जीत की रिलीज को 26 साल पूरे हो गए है। फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, नेहा और मयूरी कांगो लीड रोल में थे। फिल्म को पी वासु ने डायरेक्ट किया था।
डायरेक्टर पी वासु की फिल्म होगी प्यार की जीत एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी। हालांकि, मूवी बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म का बजट 6 करोड़ और इसने 10.06 करोड़ का कलेक्शन किया था।
कम हो लोग जानते हैं कि फिल्म होगी प्यार की जीत के लिए पहली पसंद अजय देवगन और अरशद वारसी नहीं थे। पहले फिल्म में अजय वाला रोल सलमान खान और अरशद वाला रोल आमिर खान को ऑफर हुआ था। लेकिन डेट्स प्रॉब्लम की वजह से दोनों ने ऑफर ठुकरा दिया।
फिल्म होगी प्यार की जीत में सलमान खान और आमिर खान के साथ सोनाली बेंद्रे और शिल्पा शेट्टी को लेने का प्लान था। लेकिन बात नहीं बनी और दोनों ही मूवी से आउट हो गई।
बताया जाता है कि फिल्म होगी प्यार की जीत में लीड रोल के लिए मेकर्स आयशा जुल्का और ममता कुलकर्णी को भी लेना चाहते थे। दोनों ने फिल्म साइन भी कर ली थी। लेकिन फिल्म मेकर्स ने प्लानिंग चेंज कर दी।
फिल्म होगी प्यार की जीत में अरशद वारसी वाले रोल के लिए अयुब खान को भी साइन किया गया था। लेकिन फिर मेकर्स ने उन्हें ड्रॉप कर अरशद को ले लिया।
खबरों की मानें तो फिल्म होगी प्यार की जीत के प्रोडक्शन के दौरान इसका नाम किशन बलराम था, जिसे बाद में बदल दिया गया। फिल्म में केतकी दवे, मोहन जोशी, रजा मुराद, अनिल धवन, राजेश पुरी, अर्जुन भी थे।