वो फिल्म जिससे Kiara Advani ने बदल दिया BO गेम, Flop से बनी HIT मशीन
Kiara Advani Box Office Record: कियारा आडवाणी इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही है। इसी बीच आपको बताते हैं कैसे फ्लॉप होते-होते कियारा बॉक्स ऑफिस क्वीन बन गईं।
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us

कियारा आडवाणी की गिनती अब बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में की जाती है। उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए काफी मेहनत करने पड़ी।
बता दें कि कियारा आडवाणी ने अपने शुरुआती दौर में कई फ्लॉप फिल्में दी। हालांकि,बाद में उनकी मेहनत रंग लाई और वे लगातार बॉक्स ऑफिस पर हिट होने लगी।
कियारा आडवाणी ने 2014 में आई फिल्म फुगली से डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप रही। इसके बाद वे फिल्म एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी में नजर आई। फिल्म तो हिट रही पर इसका क्रेडिट कियारा को नहीं मिला।
कियारा आडवाणी की 2017 में मशीन, 2018 में लस्ट स्टोरिज, 2019 में कलंक आई। ये सभी फिल्म डिजास्टर रही। इसी बीच उन्होंने कुछ साउथ की फिल्मों में भी काम किया।
2019 में आई फिल्म कबीर सिंह से कियारा आडवाणी ने बॉक्स ऑफिस का पूरा गेम पलटकर रख दिया। फिल्म सुपरहिट रही और कियारा की किस्मत चमक गई।
कियारा आडवाणी की बॉक्स ऑफिस पर हिट सफर शुरू हुआ। उन्होंने गुड न्यूज, इंदू की जवानी, शेरशाह, भूल भुलैया 2, जुगजुग जियो, सत्यप्रेम की कथा जैसी हिट फिल्में दी।
बात कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्मों की करें तो वे वॉर 2, टॉक्सिक, मिस्टर लेले जैसी फिल्मों में नजर आएंगी। कियारा के पास डॉन 3 का भी ऑफर था, लेकिन प्रेग्नेंसी की वजह से उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया।