Who Is Saiyaara Actor Ahaan Panday : यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सैयारा का ट्रेलर रिलीज हो गया है। डायरेक्टर मोहित सूरी की इस म्यूजिकल फिल्म से दो नए स्टार्स बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। ये स्टार्स हैं अहान पांडे (Ahaan Panday) और अनीत पड्डा (Aneet Padda)। दोनों की पहली फिल्म प्यार, पागलपन, सपना, जुनून और संगीत पर बेस्ड है, जो 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। बात अहान पांडे की करें तो वे फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे से उनका खास कनेक्शन हैं। आइए, जानते हैं अहान पांडे और उनका पूरा फैमिली बैकग्राउंड...

कौन है सैयारा एक्टर अहान पांडे

आपको बता दें कि अहान पांडे बॉलीवुड एक्टर चंकी पांडे के खानदान से हैं। अहान, चंकी के भाई चिक्की पांडे के बेटे हैं। चिक्की का पूरा नाम आलोक शरद पांडे हैं, जो एक बिजनेसमैन हैं और अक्षरा फाउंडेशन ऑफ आर्ट्स एंड लर्निंग के को-फाउंडर हैं। चिक्की की पत्नी यानी अहान की मां का नाम डिने पांडे हैं। कपल की एक बेटी है, जिसका नाम अलाना पांडे है। अलाना यूट्यूबर है।

क्या है अहान पांडे का अनन्या पांडे से कनेक्शन

अहान और अनन्या पांडे के कनेक्शन की बात करें तो दोनों कजिन भाई-बहन है। दरअसल, दोनों कि पिता चिक्की और चंकी पांडे सगे भाई है। अहान अक्सर बॉलीवुड स्टार किड्स के साथ नाइट आउट या फिर डिनर डेट पर नजर आते रहते हैं। काफी दिनों से उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा हो रही थी। अहान कई फोटोशूट्स का हिस्सा भी रहे हैं। आपको बता दें कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले 27 साल के अहान ने असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम भी किया है। वे असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर फिल्म द रेलवे मैन, रॉक ऑन 2, फ्रीकी अली से जुड़े थे। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। उन्हें पहला ही ऑफर बॉलीवुड के सबसे बड़े प्रोडक्शन हाउस यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म सैयारा का मिला।

अहान पांडे की फिल्म सैयारा के बारे में

बात अहान पांडे की पहली और अपकमिंग फिल्म की करें तो वो सैयारा है। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। अहान ने अपनी फिल्म सैयारा का ट्रेलर इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने ट्रेलर वीडियो शेयर कर लिखा- जिनमें कमी होती है और इमपरफेक्ट है, वो लोग ही परफेक्ट लव स्टोरी बनाते हैं.. एक ऐसी प्रेम कहानी का अनुभव करें, जो इतनी शुद्ध है कि आपके दिल को भर देगी। सैयारा ट्रेलर,#Saiyaara 18 जुलाई को देखें अपने नजदीकी सिनेमाघरों में, #AkshayeWidhani.