बाबा केदार का आशीर्वाद लेने केदारनाथ धाम पहुंचे अक्षय कुमार, कुछ इस अंदाज में किए दर्शन; देखें VIDEO

अक्षय कुमार की कुछ वीडियोज काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें वो बाबा केदारनाथ के मंदिर के बाहर नजर आ रहे हैं। इस दौरान वो काफी अलग अंदाज में दिखाई दिए।

| Published : May 23 2023, 05:03 PM IST
Share this Video

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार हाल ही में बाबा केदारनाथ के दर्शन करने उत्तराखंड पहुंचे। अब केदारनाथ से अक्षय के कई वीडियोज सामने आए हैं, जिसमें मंदिर में अक्षय के चारों ओर भारी भीड़ नजर आ रही है, वहीं अक्षय हाथ जोड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। इसके साथ ही वहां मौजूद लोग 'जय भोलेनाथ' के जयकारे लगाते हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय का केदारनाथ से एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वो मंदिर के दर्शन के बाद परिसर के अंदर कुछ लोगों से बात कर रहे हैं और उनके सात सेल्फी क्लिक करवा रहे हैं। इस दौरान वो माथे पर लाल और पीले रंग का टीका और गले में माला पहने दिख रहे हैं। मंदिर से बाहर निकलने के बाद अक्षय ने हाथ जोड़कर अपने फैंस से मिलते हैं। इससे पहले अक्षय ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केदारनाथ मंदिर की एक तस्वीर शेयर की थी। उन्होंने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा था, 'जय बाबा भोलेनाथ'।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अक्षय कुमार उत्तराखंड के देहरादून में शूटिंग के लिए गए थे, जहां से समय निकालकर वो सीधे बाबा के दर्शन करने पहुंच गए।

Related Video