Dinesh Lal Yadav, Aamrapali Dubey Bhojpuri Song : इस गाने की शुरुआत में आम्रपाली स्विमिंग पूल में अठखेलियां करके बाहर निकल रहीं होती हैं, वहीं सिपाही बने निरहुआ की उन पर निगाह पड़ती है। इसके बाद तो दिनेश लाल यादव को खुद की भी सुधबुध नहीं रहती हैं। निरहुआ, आम्रपाली के साथ डांस करने के लिए सपने में खो जाते हैं।