सार

भोजपुरी फिल्मों की सुपरस्टार रानी चटर्जी काफी समय से अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर एक अजीब सा सवाल पूछा है।

मुंबई. भोजपुरी फिल्मों की एक्ट्रेस रानी चटर्जी (Rani Chatterjee) पिछले कुछ समय से अपने वजन औप फिटनेस को लेकर लाइमलाइट में बनी हुई है। वे लंबे से जिम में पसीना बहाकर अपनी वजन कर लगने की कोशिश कर रही है और इसमें उन्हें काफी हद सफलता भी मिली है। इसी बीच रानी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर जिम में जमीन पर बैठकर कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वे कभी मायूस तो कभी मुस्कराती नजर आ रही है। वहीं, उन्होंने फोटोज शेयर कर अपने चाहने वालों से एक सवाल कि आखिर 15 किलो वजन कैसे कम होगा। उनकी पोस्ट पर अब फैन्स दनादन उन्हें सजेसन दे रहे हैं। एक ने रानी को मजेदारा सजेशन देते हुए लिखा- 15 किलो वजन जिम में मेहनत करने से होगा न की जमीन पर बैठकर पोज देने से।


रानी चटर्जी को मिले ऐसे-ऐसे सुझाव
एक ने कमेंट करते हुए लिखा- क्या लग रही हो आप, बहुत सुंदर दिख रही हो, आप तो अमेजिंग है। एक ने लिखा- जिम में बैठने से पतले नहीं होते एक्सरसाइज करना पड़ता है। एक ने रानी से शादी को लेकर सवाल करते हुए पूछा- शादी कब करोगी पूरी जिंदगी सिंगल रहने का इरादा है क्या। एक ने कहा- रानी उठो एक्सरसाइज करो, जिम जाकर बैठ जाती हो इसलिए इतनी मोटी हो गई हो। इसके अलावा कई फैन्स ने उन्हें हॉट, सुंदर, खूबसूरत, सेक्सी, ब्यूटीफुल फिगर भी कहा। वहीं, कईयों ने आग लगाने और दिल वाली इमोजी भी शेयर की है। 


हाल ही में आया रानी चटर्जी की फिल्म लेडी सिंघम का ट्रेलर
आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही रानी चटर्जी की फिल्म लेडी सिंघम का ट्रेलर रिलीज किया गया। ट्रेलर में रानी धांसू एक्शन करती नजर आ रही थी। हालांकि, अभी यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उनकी ये फिल्म रिलीज कब हो रही है। आपको बता दें कि रानी की गिनती भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में टॉप की एक्ट्रेसेस में की जाती है। कम ही लोग जानते हैं कि उनके असली नाम सबीहा शेख है। उन्होंने घरवाली बाहरवाली,  नागिन, देवरा बड़ा सतावेला, रानी बनल ज्वाला, परिवार , जानम, रानी 786 जैसी फिल्मों में काम किया है। 

 

ये भी पढ़ें
अपनी मां से भी 2 साल बड़ी है मस्तराम की एक्ट्रेस, जानें क्यों बोली- कई हीरोइनें मेरे सामने दूध पीती बच्चियां

ये 10 भोजपुरी एक्ट्रेस के खूबसूरती के आगे बॉलीवुड हीरोइन भरती हैं पानी, जबरदस्त फैन फॉलोइंग