XAT 2026: अगर आप MBA या PGDM कोर्स में एडमिशन लेने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जमशेदपुर स्थित जेवियर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट (XLRI) ने Xavier Aptitude Test (XAT) 2026 की एग्जाम डेट घोषित कर दी है। नेशनल लेवल की यह परीक्षा 6 जनवरी 2026 को देशभर के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी।

XAT 2026 क्या है और क्यों है खास?

XAT एक नेशनल लेवल MBA एंट्रेंस एग्जाम है, जिसे हर साल XLRI, जमशेदपुर आयोजित करता है। इसके स्कोर को देशभर के 250 से अधिक B-Schools स्वीकार करते हैं। मतलब अगर आप XAT में अच्छा स्कोर करते हैं, तो आपके पास देश के टॉप मैनेजमेंट कॉलेजों में एडमिशन का शानदार मौका होगा।

XAT 2026 के लिए योग्यता (XAT Eligibility)

XAT 2026 एग्जाम में शामिल होने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कम से कम 3 साल की ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए। जो छात्र फिलहाल ग्रेजुएशन के फाइनल ईयर में हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं, लेकिन उन्हें 10 जून 2026 तक अपनी डिग्री पूरी करनी होगी। पिछले साल इस परीक्षा के लिए करीब 1.42 लाख छात्रों ने आवेदन किया था, जिससे इस एग्जाम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा लगाया जा सकता है।

XAT 2026 रजिस्ट्रेशन कब से और कैसे?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने जा रही है। इच्छुक छात्र नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं-

  • XAT की आधिकारिक वेबसाइट xatonline.in पर जाएं।
  • होमपेज पर दिए गए “XAT 2026 Registration” लिंक पर क्लिक करें।
  • अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन करें।
  • आवेदन फॉर्म भरें और जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें।
  • एप्लिकेशन फीस भरें और फॉर्म सबमिट करें।

XAT 2026 परीक्षा पैटर्न (XAT Exam Pattern)

यह परीक्षा CBT मोड (कंप्यूटर आधारित परीक्षा) में आयोजित की जाएगी। कुल 3 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा। पेपर में 4 सेक्शन होंगे-

  • क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और डेटा इंटरप्रिटेशन (QA & DI)
  • डिसीजन मेकिंग (DM)
  • वर्बल एबिलिटी और लॉजिकल रीजनिंग (VA & LR)
  • जनरल नॉलेज (GK)
  • सभी प्रश्न MCQ फॉर्मेट में होंगे।

आखिर क्यों दें XAT?

अगर आप CAT या अन्य मैनेजमेंट एंट्रेंस एग्जाम्स के विकल्प के तौर पर कुछ नया ट्राई करना चाहते हैं, तो XAT आपके लिए बेहतरीन मौका है। यह परीक्षा डिसीजन मेकिंग जैसे यूनिक सेक्शन के लिए जानी जाती है, जो आपको मैनेजमेंट की सोच और एनालिसिस स्किल्स का टेस्ट करने का मौका देती है। ज्यादा जानकारी और अपडेट्स के लिए छात्र xatonline.in वेबसाइट पर विजिट करते रहें।