NEET UG Counselling 2025 Date: NEET UG 2025 क्वालिफाई कर चुके छात्रों के लिए बड़ी खबर है। मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस कोर्स में एडमिशन की प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) इसकी ऑनलाइन काउंसलिंग कराएगी। जो उम्मीदवार NEET-UG 2025 में सफल हुए हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाकर काउंसलिंग शेड्यूल चेक कर सकेंगे और आवेदन भी कर पाएंगे। इस बार भी एडमिशन प्रोसेस पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होगा, जब तक कि सीट अलॉटमेंट नहीं हो जाता। सीट मिलने के बाद उम्मीदवारों को संबंधित मेडिकल कॉलेज जाकर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और रिपोर्टिंग करनी होगी, तभी उनका एडमिशन फाइनल माना जाएगा।
किन कॉलेजों और सीटों पर होगी MCC NEET UG काउंसलिंग?
MCC की NEET UG काउंसलिंग देशभर के कई प्रमुख मेडिकल संस्थानों की सीटों पर होती है। इसमें शामिल हैं-
- 15% All India Quota (AIQ) के तहत सभी राज्यों की MBBS/BDS सीटें
- BHU की 100% MBBS/BDS सीटें
- IIMS (देशभर के सभी AIIMS संस्थान) की सभी MBBS सीटें
- JIPMER (पुडुचेरी/कराईकल) की सभी सीटें
- AMU की सभी मेडिकल सीटें
- DU और IP यूनिवर्सिटी (VMMC, ABVIMS, ESIC Dental) की 85% स्टेट कोटा सीटें
- Jamia Millia Islamia की 100% डेंटल सीटें और 5% इंटरनल कोटा
- ESIC की 15% इंस्टीट्यूट कोटा सीटें
पिछली बार की काउंसलिंग कैसे हुई थी?
NEET UG काउंसलिंग 2024 में कुल 4 राउंड हुए थे-राउंड 1, राउंड 2 के अलावा Stray वैकेंसी राउंड और स्पेशल Stray वैकेंसी राउंड हुए थे। ऐसा ही शेड्यूल इस बार भी माना जा रहा है, हालांकि MCC की तरफ से अभी फाइनल शेड्यूल जारी नहीं हुआ है।
इस बार का NEET UG रिजल्ट और री-टेस्ट अपडेट
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने NEET UG 2025 का रिजल्ट 14 जून को घोषित किया था। हाल ही में मध्य प्रदेश हाई कोर्ट ने उन उम्मीदवारों के लिए फिर से परीक्षा कराने का आदेश दिया, जो परीक्षा के दौरान पावर कट जैसी समस्याओं से प्रभावित हुए थे। कोर्ट ने माना कि उनकी गलती नहीं थी, इसलिए उनके साथ न्याय होना चाहिए।
NEET UG 2025 काउंसलिंग से जुड़ी जरूरी बातें
- काउंसलिंग पूरी तरह ऑनलाइन होगी।
- पात्र उम्मीदवार mcc.nic.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।
- सीट अलॉटमेंट के बाद ऑफलाइन रिपोर्टिंग करनी होगी।
- हर राउंड के बाद सीट अलॉटमेंट लिस्ट जारी की जाएगी।
- सीट ना मिलने की स्थिति में अगली राउंड में फिर से अप्लाई किया जा सकता है।
अगर आपने NEET UG 2025 पास किया है और भारत के टॉप मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन चाहते हैं, तो MCC की इस काउंसलिंग प्रक्रिया पर नजर बनाए रखें। रजिस्ट्रेशन शुरू होते ही फॉर्म भरना न भूलें और डॉक्यूमेंट्स पहले से तैयार रखें।