Elon Musk School Astra Nova Admission and Fees: दुनिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन Elon Musk का ऑनलाइन स्कूल इनदिनों चर्चा में है। इस स्कूल का नाम है Astra Nova। अगर आप अपने बच्चे की पढ़ाई को सिर्फ नंबर लाने की दौड़ नहीं मानते और चाहते हैं कि वो चीजों को समझकर सीखे, तो ये स्कूल आपके बच्चे के लिए ही है। यह कोई आम स्कूल नहीं, बल्कि एक ऐसा ऑनलाइन स्कूल है, जहां बच्चों को सोचने का तरीका सिखाया जाता है, न कि रटने की आदत। जानिए एलन मस्क के इस स्कूल Astra Nova में एडमिशन कैसे मिलता है, फीस कितनी है? पढ़ाई का तरीका समेत पूरी डिटेल।
क्या है Astra Nova स्कूल?
Astra Nova खास तौर पर 10 से 15 साल की उम्र के बच्चों के लिए डिजाइन किया गया ऑनलाइन स्कूल है। यहां कोई भारी बस्ता नहीं होता, न कोई रट्टा मारना होता है और न ही कोई रिपोर्ट कार्ड बनता है और न होमवर्क दिए जाते हैं। इस स्कूल में सिर्फ वही चीजें सिखाई जाती हैं, जो बच्चों के असली जीवन में काम आने वाली हैं।
Astra Nova स्कूल में Maths नहीं, Problem Solving सिखाई जाती है
इस स्कूल में मैथ्स जैसे कठिन विषयों को भी आसान तरीके से पढ़ाया जाता है- जैसे कि Algebra, Geometry और Pre-Calculus के जरिए। साथ ही यहां एक खास क्लास होती है Art of Problem Solving, जिसमें बच्चों को किसी भी समस्या को सोच-समझकर हल करने की कला सिखाई जाती है।
Astra Nova स्कूल के हर टर्म में बदलता है सिलेबस
Astra Nova में पढ़ाई का तरीका भी पारंपरिक स्कूलों से बिल्कुल अलग है। यहां हर कुछ महीनों में नया सिलेबस होता है, ताकि बच्चों का दिमाग नए-नए विचारों से जुड़ता रहे और उनकी जिज्ञासा बनी रहे।
Astra Nova स्कूल की कितनी है फीस?
इस स्कूल की फीस सुनकर आप थोड़ा चौंक सकते हैं। यहां एक घंटे की क्लास की कीमत करीब ₹1.88 लाख (2200 डॉलर) है। छात्र कम से कम 2 घंटे और अधिकतम 16 घंटे की क्लास ले सकते हैं। अगर कोई बच्चा पूरे 16 घंटे की क्लास अटेंड करता है, तो पूरे कोर्स की फीस करीब ₹30.20 लाख (35,200 डॉलर) होती है।
Astra Nova स्कूल में कैसे ले सकते हैं एडमिशन?
अगर आप चाहते हैं कि आपका बच्चा इस खास शिक्षा पद्धति का हिस्सा बने, तो आप स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट www.astranova.org पर जाकर एडमिशन से जुड़ी सभी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
क्यों खास है एलन मस्क का Astra Nova स्कूल?
Elon Musk का मानना है कि 21वीं सदी के बच्चों को वो एजुकेशन दी जानी चाहिए जो उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करे। Astra Nova इसी सोच पर बना स्कूल है, जहां सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं बल्कि क्रिटिकल थिंकिंग, प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल और क्रिएटिविटी सिखाई जाती है। यह स्कूल बच्चों को सोचने, समझने और सवाल करने की ताकत देता है। यही कारण है कि ये स्कूल अब ग्लोबल एजुकेशन का नया मॉडल बनता जा रहा है।