सार
SSC Stenographer Recruitment 2024: SSC स्टेनोग्राफर 2024 की टेंटेटिव वैकेंसी घोषित कर दी गई है। ग्रेड C और D के लिए कुल 1,926 पदों पर भर्तियां होंगी। कट-ऑफ और आगे की प्रक्रिया की जानकारी यहां पढ़ें।
SSC Steno 2024 Tentative Vacancies Announced: अगर आपने SSC स्टेनोग्राफर ग्रेड ‘C’ और ‘D’ भर्ती परीक्षा 2024 दी थी, तो आपके लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट आ गया है। स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने इस परीक्षा के लिए फाइनल वैकेंसी की घोषणा कर दी है। अब जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर पोस्ट-वाइज फाइनल वैकेंसी की जानकारी चेक कर सकते हैं।
SSC Steno Recruitment: कितने पदों पर होगी भर्ती
SSC द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, इस परीक्षा के माध्यम से कुल 1,926 पदों पर भर्ती की जाएगी। इनमें 239 पद ग्रेड ‘C’ के लिए और 1687 पद ग्रेड ‘D’ के लिए हैं। यह परीक्षा 10 और 11 दिसंबर 2024 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इसके बाद आयोग ने 6 मार्च 2025 को कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) का रिजल्ट जारी किया था।
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती: कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ क्या रखा गया?
रिजल्ट के साथ ही SSC ने कैटेगरी-वाइज कट-ऑफ प्रतिशत भी घोषित किए थे। जनरल (UR) कैटेगरी के लिए कट-ऑफ 30%, ओबीसी (OBC) और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) के लिए 25%, जबकि एससी (SC), एसटी (ST), पीडब्ल्यूडी (PwD) और भूतपूर्व सैनिक (ESM) सहित अन्य श्रेणियों के लिए 20% कट-ऑफ रखा गया था। अगर क्वालीफाइंग कट-ऑफ मार्क्स की बात करें तो ग्रेड ‘C’ में अनारक्षित (UR) श्रेणी के लिए कट-ऑफ 148.57526 अंक और ग्रेड ‘D’ में 130.93746 अंक रहा। इन कट-ऑफ मार्क्स के आधार पर कुल 9,345 उम्मीदवारों ने ग्रेड ‘C’ के लिए और 26,610 उम्मीदवारों ने ग्रेड ‘D’ के लिए स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई किया है।
SSC Stenographer Recruitment 2024 Tentative Vacancy Official Notification Here
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती: ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड होंगे उम्मीदवारों के मार्क्स
SSC ने यह भी स्पष्ट किया है कि परीक्षा की आंसर की पर उम्मीदवारों की आपत्तियों की पूरी तरह से समीक्षा की गई थी और उसके बाद आवश्यक संशोधन करते हुए फाइनल आंसर की तैयार की गई। अब यह फाइनल आंसर की और क्वालिफाइड और नॉन-क्वालिफाइड दोनों उम्मीदवारों के मार्क्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे।
SSC स्टेनोग्राफर भर्ती स्किल टेस्ट के बाद जारी होगी फाइनल मेरिट लिस्ट
अब जिन उम्मीदवारों ने पेपर-1 पास कर लिया है, उनके लिए अगला महत्वपूर्ण चरण स्किल टेस्ट होगा। यही वह आखिरी स्टेप है, जिसके बाद अंतिम मेरिट लिस्ट जारी होगी और भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी। इसलिए जो उम्मीदवार स्किल टेस्ट के लिए क्वालीफाई कर चुके हैं, उन्हें अब अपनी तैयारी पर पूरा ध्यान देना चाहिए। कैंडिडेट को सलाह दी जाती है कि SSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर समय-समय पर विजिट करते रहें ताकि स्किल टेस्ट की तारीखों और अन्य अपडेट की जानकारी मिलती रहे।