Hindi

गूगल भी सोच में पड़ जाए ऐसे 10 सवाल, आप हल कर पाए तो जीनियस से कम नहीं

Hindi

IQ के 10 मजेदार सवाल

यहां हैं IQ के 10 मजेदार सवाल। इनके जवाब देकर आप अपनी रीजनिंग, मैथ्स पजल, ब्लड रिलेशन क्वेश्चन सॉल्व करने की दिमागी क्षमता चेक कर सकते हैं। सभी के जवाब लास्ट में दिए गए हैं।

Image credits: Getty
Hindi

वर्ड पजल (Word Puzzle) प्रश्न: 1

नीचे दिए गए शब्दों में से कौन-सा शब्द अलग है?

(A) डॉक्टर

(B) इंजीनियर

(C) वकील

(D) अस्पताल

Image credits: Getty
Hindi

दिमागी पहेली (Logical Puzzle) प्रश्न: 2

एक कमरे में 5 लोग बैठे हैं – A, B, C, D, और E। A, C से बड़ा है लेकिन D से छोटा है। B, D से बड़ा है लेकिन E से छोटा है। सबसे छोटा कौन है?

(A) A

(B) C

(C) E

(D) D

Image credits: Getty
Hindi

ब्लड रिलेशन (Blood Relation) प्रश्न: 3

एक आदमी ने एक तस्वीर की ओर इशारा करते हुए कहा, "इसकी मां मेरे पिता की इकलौती संतान है।" तस्वीर में कौन है?

(A) उसका बेटा

(B) उसका भतीजा

(C) उसका पोता

(D) उसका भाई

Image credits: Getty
Hindi

दिशा और दूरी (Direction & Distance) प्रश्न: 4

आदमी 10 मीटर उत्तर की ओर चला, फिर 5 मीटर दाएं मुड़ा, फिर 5 मीटर दक्षिण और अंत में 5 मीटर बाएं मुड़ा। प्रारंभिक स्थान से कितनी दूरी पर है?

(A) 5 मीटर

(B) 10 मीटर

(C) 15 मीटर

(D) 20 मीटर

Image credits: Getty
Hindi

गणित पहेली (Math Puzzle) प्रश्न: 5

2, 6, 12, 20, 30, ? अगली संख्या क्या होगी?

(A) 40

(B) 42

(C) 44

(D) 36

Image credits: Getty
Hindi

कोडिंग-डिकोडिंग (Coding-Decoding) प्रश्न: 6

यदि "APPLE" को "ZKOOX" के रूप में लिखा जाता है, तो "MANGO" को कैसे लिखा जाएगा?

(A) NZMPH

(B) NZMLH

(C) NZNLH

(D) NZNPH

Image credits: Getty
Hindi

घड़ी और कोण (Clock & Angle) प्रश्न: 7

घड़ी में जब समय 3:15 होता है, तो घंटे और मिनट की सुई के बीच कोण क्या होगा?

(A) 0°

(B) 7.5°

(C) 15°

(D) 30°

Image credits: Getty
Hindi

वर्ग पहेली (Square Puzzle) प्रश्न: 8

यदि किसी संख्या का वर्ग 144 है, तो वह संख्या क्या होगी?

(A) 11

(B) 12

(C) 13

(D) 14

Image credits: Getty
Hindi

सिलॉजिज़्म (Syllogism) प्रश्न: 9

कथन: सभी डॉक्टर शिक्षक हैं। सभी शिक्षक लेखक हैं।

  • सभी डॉक्टर लेखक हैं।
  •  कुछ लेखक डॉक्टर हैं।

(A) केवल निष्कर्ष I सही है

(B) केवल निष्कर्ष II सही है

(C) दोनों सही है

(D) कोई भी सही नहीं है

Image credits: Getty
Hindi

संख्या श्रृंखला (Number Series) प्रश्न: 10

3, 7, 15, 31, 63, ? अगली संख्या क्या होगी?

(A) 125

(B) 127

(C) 129

(D) 131

Image credits: Getty
Hindi

सभी प्रश्नों के उत्तर यहां चेक करें

1 उत्तर: D) अस्पताल

2 उत्तर: C) E

3 उत्तर: A) उसका बेटा

4 उत्तर: B) 10 मीटर

5 उत्तर: B) 42

6 उत्तर: B) NZMLH

7 उत्तर: B) 7.5°

8 उत्तर: B) 12

9 उत्तर: C) दोनों सही हैं

10 उत्तर: B) 127

Image credits: Getty

रोहित शर्मा क्रिकेट मैदान के साथ बेटी समायरा के भी हीरो, कहां पढ़ती है

सिर्फ 1% लोग ही हल कर पाए हैं ये 8 ब्रेन पजल्स! क्या आप कर सकते हैं?

6 बार रिजेक्ट, तब भी अजैता शाह ने बना दी वुमन लीड वाली 165 Cr की कंपनी

ब्रेन पावर चैलेंज के 8 ट्रिकी सवाल!सिर्फ स्मार्ट लोग ही सुलझा सकते हैं