CLAT 2026 Result Declared: CLAT 2026 Result जारी कर दिया गया है। UG और PG स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक, टॉपर्स लिस्ट, आंसर की और काउंसलिंग से जुड़ी पूरी जानकारी यहां पढ़ें।

CLAT 2026 Result OUT: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज (NLUs) में एडमिशन का सपना देख रहे लाखों छात्रों के लिए बड़ी खबर है। कंसोर्टियम ऑफ नेशनल लॉ यूनिवर्सिटीज ने CLAT 2026 का रिजल्ट आधिकारिक तौर पर जारी कर दिया है। अब उम्मीदवार अपना स्कोरकार्ड ऑनलाइन चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। सफल कैंडिडेट को इसी स्कोर के आधार पर देश की टॉप लॉ यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलेगा। जो अभ्यर्थी CLAT 2026 में शामिल हुए थे, वे consortiumofnlus.ac.in वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं। लॉगिन करने के बाद UG या PG प्रोग्राम चुनकर स्कोरकार्ड PDF में डाउनलोड किया जा सकता है, जो आगे काउंसलिंग और एडमिशन के काम आएगा।

कब हुई थी क्लैट परीक्षा

CLAT 2026 की परीक्षा 7 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में 92,344 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनकी उपस्थिति करीब 96 प्रतिशत रही। परीक्षा में 57 प्रतिशत छात्राएं, 43 प्रतिशत छात्र और 9 ट्रांसजेंडर उम्मीदवार शामिल थे।

UG कैटेगरी में टॉप स्कोर 112.75

CLAT 2026 के अंडरग्रेजुएट (UG) पेपर में कुल पांच सेक्शन थे। शुरुआत में 120 सवाल पूछे गए थे, लेकिन एक सवाल हटाए जाने के बाद 119 सवालों का मूल्यांकन किया गया। पेपर में इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स और जनरल नॉलेज, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग क्वांटिटेटिव टेक्निक्स शामिल थे। इस साल UG कैटेगरी में सबसे ज्यादा स्कोर 112.75 दर्ज किया गया है।

PG कैटेगरी में टॉप स्कोर 104.25

पोस्टग्रेजुएट (PG) परीक्षा में एक ही सेक्शन में 120 सवाल थे। इसमें भी एक सवाल हटाया गया और तीन सवालों में बदलाव के बाद फाइनल स्कोर 119 सवालों पर आधारित रहा। PG में टॉप स्कोर 104.25 रहा। रिजल्ट के साथ ही कंसोर्टियम ने CLAT 2026 की फाइनल आंसर-की भी जारी कर दी है।

CLAT Result 2026: टॉप 100 में किन शहरों का दबदबा?

CLAT 2026 के टॉप 100 स्कोरर्स की लिस्ट में कई शहरों का अच्छा प्रदर्शन देखने को मिला। UG कैटेगरी में बेंगलुरु सबसे आगे रहा, जहां से 15 टॉप कैंडिडेट्स आए। इसके बाद नई दिल्ली और मुंबई का नंबर रहा। PG कैटेगरी में नई दिल्ली ने बाजी मारी, जहां से 22 उम्मीदवार टॉप 100 में शामिल हैं।

CLAT 2026 Result Full List Check Here

CLAT 2026 Result Direct Link

CLAT रिजल्ट के बाद अब आगे क्या? एडमिशन कैसे होगा

CLAT 2026 के स्कोर के आधार पर 2026–27 सत्र के लिए UG और PG लॉ प्रोग्राम्स में एडमिशन दिए जाएंगे। हर NLU अपनी अलग काउंसलिंग और एडमिशन शेड्यूल जारी करेगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट चेक करते रहें, ताकि काउंसलिंग से जुड़ी कोई जरूरी जानकारी न छूटे। अगर आपने भी CLAT 2026 दिया है, तो अब अगला कदम सही समय पर काउंसलिंग में हिस्सा लेना है।