Hindi

JEE Main 2026: लास्ट मंथ में ऐसे करें तैयारी, टॉप रैंक पक्की

Hindi

JEE Main 2026 में अब सिर्फ 1 महीने बचे

JEE Main 2026 अब बिल्कुल नजदीक है। सेशन 1 परीक्षा 20 जनवरी से 30 जनवरी के बीच होगी। करीब एक महीना बचा है और यही वो समय है जो आपकी रैंक बना भी सकता है और बिगाड़ भी सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

JEE Main 2026 फुलप्रूफ प्रिपरेशन स्ट्रेटजी

अब जरूरत है स्मार्ट तैयारी की, सही प्लानिंग की और खुद पर भरोसा रखने की। जानिए JEE Main 2026 के लिए आखिरी महीने की सबसे असरदार और फुलप्रूफ तैयारी की स्ट्रेटजी।

Image credits: Getty
Hindi

नए टॉपिक छोड़ें, अब सिर्फ रिवीजन करें

आखिरी महीने में नई किताबें खोलना या नए चैप्टर शुरू करना सबसे बड़ी गलती हो सकती है। इस वक्त आपको वही पढ़ना है जो आपने पहले से किया हुआ है।

Image credits: Getty
Hindi

हाई वेटेज टॉपिक पर फोकस करें

मैथ्स में कैलकुलस, फिजिक्स में मॉडर्न फिजिक्स और केमिस्ट्री में ऑर्गेनिक जैसे टॉपिक्स से हर साल सवाल आते हैं। इन्हें मजबूत करें।

Image credits: Getty
Hindi

बहुत काम आएंगे शॉर्ट नोट्स

मोटी किताबें अब बंद रखें। अपने बनाए हुए शॉर्ट नोट्स, फॉर्मूला शीट और माइंड मैप से ही रिविजन करें।

Image credits: Getty
Hindi

केमिस्ट्री को नजरअंदाज न करें

ये सबसे ज्यादा स्कोर दिलाने वाला सब्जेक्ट हो सकता है। खासतौर पर इनऑर्गेनिक और ऑर्गेनिक के लिए NCERT को लाइन-बाय-लाइन पढ़ें।

Image credits: Getty
Hindi

मॉक टेस्ट से अच्छी रैंक लाने में मिलेगी मदद

आप सोच रहे हैं कि सिर्फ पढ़ लेने से सेलेक्शन हो जाएगा, तो ऐसा नहीं। मॉक टेस्ट इस महीने की सबसे बड़ी चाबी हैं। हर दूसरे दिन फुल लेंथ टेस्ट दें इससे टाइम मैनेजमेंट अपने आप सुधरेगा।

Image credits: Getty
Hindi

पेपर देने से ज्यादा जरूरी है उसका एनालिसिस

टेस्ट के बाद कम से कम 2 घंटे ये समझने में लगाएं कि गलती क्यों हुई और कौन से सवाल छोड़े। अपनी गलतियां, कमजोर टॉपिक्स और ट्रिकी सवाल लिखें। इसे सुधारने पर काम करें।

Image credits: Getty
Hindi

जिस सवाल में अटक रहे हों, उसे तुरंत छोड़ें

पहले वही सवाल करें जिन पर आपको पूरा भरोसा हो। मुश्किल सवालों में फंसकर आसान नंबर गंवाना भारी पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

सेहत और माइंडसेट का रखें पूरा ध्यान

रोज 7-8 घंटे की नींद जरूरी है। थका हुआ दिमाग सवालों को ठीक से समझ नहीं पाता। हल्की वॉक, योग या स्ट्रेचिंग करें। जंक फूड और नेगेटिव सोच से दूरी बनाएं।

Image credits: Getty
Hindi

खुद पर भरोसा रखें

आपने जो पढ़ा है, वही काफी है। आखिरी समय में डरने की नहीं, खुद पर विश्वास रखने की जरूरत है।

Image credits: Getty

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब

KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?

जर्मनी में नौकरी कैसे पाएं? राजदूत ने दिए CV से जॉब सर्च तक 5 टिप्स

Board Exam Preparation: बिना टेंशन ऐसे करें पढ़ाई, नंबर आएंगे शानदार