Hindi

UPSC NDA 2026: क्या बिना मैथ्स भी भर सकते हैं फॉर्म?

Hindi

NDA और NA 1 परीक्षा 2026 के लिए आवेदन करने का है मौका

देश की सेना में अफसर बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए UPSC ने NDA और NA 1 परीक्षा 2026 की आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Image credits: Getty
Hindi

UPSC NDA, NA 1 2026 आवेदन की लास्ट डेट, वैकेंसी

अगर आप भी 12वीं के छात्र हैं या पास कर चुके हैं, तो यह मौका आपके लिए बेहद खास है। 30 दिसंबर 2025, शाम 6 बजे तक किए जा सकते हैं। इस बार कुल 394 वैकेंसी है।

Image credits: Getty
Hindi

NDA के लिए कौन कर सकता है आवेदन?

NDA के लिए उम्र 16.5-19.5 साल के बीच है। 12वीं पास या 12वीं में पढ़ रहे छात्र अप्लाई कर सकते हैं। UPSC यह परीक्षा इंडियन आर्मी, नेवी, एयरफोर्स अफसर के सेलेक्श्न के लिए कराता है।

Image credits: Getty
Hindi

क्या बिना मैथ्स वाले छात्र NDA के लिए अप्लाई कर सकते हैं?

जवाब है हां। अगर आपने 12वीं Arts या Commerce से की है और मैथ्स नहीं पढ़ी है, तब भी NDA का फॉर्म भरा जा सकता है। लेकिन ऐसे उम्मीदवारों के लिए कुछ लिमिट तय की गई है।

Image credits: Getty
Hindi

बिना मैथ्स वाले उम्मीदवारों पर क्या लिमिट है?

जिन छात्रों के पास PCM नहीं है, वे सिर्फ इंडियन आर्मी के लिए योग्य होते हैं वहीं PCM वाले छात्र इंडियन आर्मी, इंडियन नेवी और इंडियन एयरफोर्स तीनों के लिए आवेदन कर सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

क्यों कहते हैं NDA बिना मैथ्स पास करना मुश्किल?

NDA लिखित परीक्षा में 2 पेपर होते हैं, गणित और जनरल एबिलिटी अगर मैथ्स कमजोर है, तो कटऑफ क्लियर करना मुश्किल होता है। इसीलिए कहते हैं कि मैथ्स के बिना NDA में सेलेक्शन नामुमकिन है।

Image credits: Getty
Hindi

NDA सेलेक्शन की फाइनल मेरिट लिस्ट कैसे बनती है?

सबसे पहले UPSC की लिखित परीक्षा पास करनी होती है। फिर SSB इंटरव्यू। Air Force के उम्मीदवारों को CPSS टेस्ट भी देना होता है। लिखित + SSB के नंबर जोड़कर फाइनल मेरिट लिस्ट बनती है।

Image credits: Getty

JEE Main 2026: लास्ट मंथ में ऐसे करें तैयारी, टॉप रैंक पक्की

Statue of Liberty फ्रांस से अमेरिका कैसे आई, जानिए 7 किरणों का मतलब

KVS vs Navodaya: बच्चों की पढ़ाई के लिए कौन सा स्कूल बेस्ट?

जर्मनी में नौकरी कैसे पाएं? राजदूत ने दिए CV से जॉब सर्च तक 5 टिप्स