जुलाई महीने की पहली तारीख को शेयर बाजार में तेजी का माहौल, Bharat Electronics ने छुआ नया ऑल-टाइम हाई। Asahi Ind Glass, Blue Dart समेत कई शेयरों में शानदार बढ़त।

Top Gainers Today: शेयर बाजार के लिए जुलाई महीने की शुरुआत पॉजिटिव रही है। मंगलवार 1 जुलाई को स्टॉक मार्केट में तेजी देखी जा रही है। दोपहर 2 बजे तक बीएसई सेंसेक्स 106 प्वाइंट तेजी के साथ 83698 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, एनएसई निफ्टी में 26 अंकों की बढ़त है और ये 25543 के लेवल पर ट्रेड कर रहा है। बैंक निफ्टी में 179 अंक, जबकि निफ्टी मिडकैप 100 में 130 अंकों की बढ़त है।

ऑलटाइम हाई पर पहुंचा ये डिफेंस स्टॉक

1 जुलाई को Bharat Electronics Ltd के स्टॉक में करीब 3% की तेजी दिखी और शेयर 436 रुपए के ऑलटाइम हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया। फिलहाल ये स्टॉक 432 रुपए के आसपास ट्रेड कर रहा है। इंट्रा-डे कारोबार के दौरान एक समय शेयर 424 रुपए के लो लेवल तक भी पहुंचा, लेकिन जल्द ही रिकवरी कर ली। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 3,16,147 करोड़ रुपए है। बता दें कि BEL को 20 जून से अब तक 528 करोड़ रुपए के अतिरिक्त ऑर्डर मिल चुके हैं। इनमें रडार, कम्युनिकेशन इक्विपमेंट्स, ईवीएम, जैमर, शेल्टर, स्पेयर पार्ट्स और कंट्रोल सेंटर जैसी सर्विसेज शामिल हैं। फिलहाल कंपनी का मार्केट कैप 3,16,147 करोड़ रुपए है। जानते हैं आज के 10 सबसे ज्यादा बढ़ने वाले Stocks के बारे में।

1- Asahi Ind Glass Share Price Today

तेजी - 6.59%

करंट प्राइस - 809 रुपए

2- Blue Dart Share Price Today

तेजी - 6.61%

करंट प्राइस - 6815.00 रुपए

3- Raymond Share Price Today

तेजी - 5.89%

करंट प्राइस - 750.75 रुपए

4- IDFC First Bank Share Price Today

तेजी - 5.68%

करंट प्राइस - 77.02 रुपए

5- HBL Power Share Price Today

तेजी - 5.20%

करंट प्राइस - 623.75 रुपए

6- Endurance Tech Share Price Today

तेजी - 4.68%

करंट प्राइस - 2899.20 रुपए

7- Olectra Greentech Share Price Today

तेजी - 4.32%

करंट प्राइस - 1222.30 रुपए

8- City Union Bank Share Price Today

तेजी - 4.22%

करंट प्राइस - 227.95 रुपए

9- RBL Bank Share Price Today

तेजी - 3.63%

करंट प्राइस - 257.51 रुपए

10- Blue Star Share Price Today

तेजी - 3.71%

करंट प्राइस - 1696.30 रुपए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)