भारत डायनेमिक्स के शेयर में पिछले 6 महीनों में 74% से ज्यादा की तेजी देखी गई है। ₹22700 करोड़ के ऑर्डर बुक और मजबूत प्रदर्शन के बावजूद, क्या मौजूदा ऊंचे भाव पर निवेश सही है?
Bharat Dynamics Stock Price: पिछले कुछ हफ्तों से डिफेंस शेयरों में जबर्दस्त तेजी देखी जा रही है। सोमवार 30 जून को एयरोस्पेस एंड डिफेंस सेक्टर से जुड़ी कंपनी भारत डायनेमिक्स लिमिटेड के शेयर में शानदार बढ़त देखने को मिली। स्टॉक 2.81% तेजी के साथ 1943 रुपए के ऊपर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय शेयर 1954.90 रुपए के इंट्रा-डे हाइएस्ट पर पहुंच गया था। वहीं, नीचे की ओर इसने 1883.60 का लेवल भी छुआ।
6 महीने में 74% से ज्यादा उछला भारत डायनेमिक्स का शेयर
भारत डायनेमिक्स के शेयर में पिछले 6 महीने में 74% से ज्यादा की तेजी आई है। 1 जनवरी 2025 को स्टॉक 1112 रुपए के लेवल पर था, जो 30 जून को 1943 रुपए पहुंच चुका है। यानी पिछले 6 महीने में शेयर 831 रुपए बढ़ चुका है।
2096 के लेवल तक पहुंच चुका स्टॉक
Bharat Dynamics के शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 2096.60 रुपए का है, जो इसने एक महीने पहले यानी 30 मई 2025 को छुआ था। वहीं, 52 हफ्तों के लो लेवल की बात करें तो ये 890 रुपए का है, जो इसने 18 नवंबर 2024 को टच किया था।
कंपनी के के पास 22700 करोड़ के ऑर्डर
भारत डायनेमिक्स के पास करीब 22700 करोड़ के ऑर्डर हैं, जिसमें 6700 करोड़ रुपए के नए ऑर्डर शामिल हैं। ये नए ऑर्डर कंपनी को वित्त वर्ष 2025 में मिल हैं। इसके अलावा कंपनी की एक्सपोर्ट ऑर्डर बुक भी 2171 करोड़ रुपए की है। कंपनी फिलहाल 40 से ज्यादा प्रोग्राम पर काम कर रही है, जिसमें सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों के अलावा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलें भी शामिल हैं।
क्या भारत डायनेमिक्स में इस लेवल पर निवेश सही?
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, भारत डायनेमिक्स के शेयर वित्त वर्ष 2027 की अनुमानित अर्निंग्स के करीब 54 गुना पर ट्रेड कर रहे हैं। इस हिसाब से देखा जाए तो स्टॉक ओवरवैल्यूड नजर आ रहा है। हालांकि, कंपनी के कामकाज और लंबी ऑर्डर बुक को देखते हुए लॉन्गटर्म नजरिया रखने वाले इन्वेस्टर इसमें अपना निवेश बनाए रख सकते हैं।
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)