577 करोड़ का ठेका! रॉकेट बनने को तैयार दिख रहा PSU डिफेंस Stock
Mar 06 2025, 09:02 PM ISTBEL Stock Update: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड को 577 करोड़ का नया ऑर्डर मिला है, जिससे कंपनी की ऑर्डर बुक 13,724 करोड़ रुपए हो चुकी है। साथ ही, कंपनी ने 1.50 रुपये का अंतरिम डिविडेंड भी घोषित किया है। एक्सपर्ट्स शेयर में तेजी की उम्मीद कर रहे हैं।