1 झटके में निवेशकों ने छापे 5.19 LAKH करोड़, क्यों मेहरबान हुआ बाजार
Mar 24 2025, 09:53 PM ISTShare Market Updates: 24 मार्च का दिन शेयर बाजार के लिए बेहद शानदार रहा। सेंसेक्स और निफ्टी लगातार छठे दिन हरे निशान में बंद हुए। सेंसेक्स जहां 1078 अंक उछल गया, वहीं निफ्टी भी 308 प्वाइंट की तेजी पर बंद हुआ। इस दौरान निवेशकों ने जमकर पैसा कमाया।