Startup Success Story: कई बार शेयर बाजार से लोग करोड़पति बने हैं तो कई मौकों पर सड़कों पर भी आए हैं। दरअसल, मार्केट की सही जानकारी न होने की वजह से बिना सोचे-समझे पैसा लगाना कई बार बेहद भारी पड़ जाता है और लोग अपने जीवनभर की पूंजी तक गंवा बैठते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ अजय लखोटिया के साथ। 17 साल पहले यानी 2008 में आई महामंदी के दौरान लखोटिया बाजार की नब्ज न पकड़ सके और उस दौर में 80 लाख रुपए डुबो दिए। हालांकि, बाद में उन्होंने इससे उबरते हुए 3860 करोड़ रुपए की कंपनी खड़ी कर दी। आइए जानते हैं उनकी कामयाबी की पूरी कहानी।
कॉम्पिटीशन के चक्कर में गंवाई बड़ी पूंजी
अजय लखोटिया के मुताबिक, वो और उनके कुछ दोस्त शेयर मार्केट में कॉम्पिटीशन करते थे कि आज बाजार से कौन ज्यादा पैसा कमाएगा। इसी चक्कर में काफी फायदा तो कभी नुकसान होता था। लेकिन गाड़ी किसी तरह चल रही थी। लेकिन उन्हें बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि 2008 में आनेवाली महामंदी उनकी बड़ी रकम डुबो देगी। लखोटिया बताते हैं कि जब मार्केट अचानक क्रैश हुआ और उसके बाद गिरता ही गया, तब समझ आया कि हमें इसकी कोई जानकारी नहीं है। क्यों मार्केट एनालिस्ट किसी कंपनी या उसके स्टॉक का एनालिसिस करते हैं? इसके बाद मैंने कसम खाई कि अब बाजार के बारे में अच्छी तरह जानकारी जुटाकर अपने नुकसान को रिकवर करूंगा।
नुकसान से मिला बड़ा सबक, फौरन दिमाग में आया आइडिया
अजय लखोटिया को अपने नुकसान से ही बिजनेस का आइडिया मिला। एक दिन उन्होंने सोचा कि बड़ी संख्या में लोग शेयर बाजार से कमाई करना चाहते हैं, लेकिन उन्हें इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है। ऐसे में अगर उन्हें शेयर बाजार की बारीकियों के बारे में बताया जाए तो वो इसमें आगे बढ़ सकते हैं। बस, इसके बाद मैंने फैसला किया कि अब एक ऐसा इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाउंगा, जिसमें लोगों को बाजार की पूरी जानकारी दी जाएगी।
2019 में शुरू किया StockGro का काम
इसके बाद अजय लखोटिया ने 2019 में StockGro नाम से एक सोशल इन्वेस्टमेंट प्लेटफॉर्म बनाने पर काम शुरू किया। 2020 आते-आते स्टॉकग्रो 50 लाख यूजर के साथ देश का फास्टेस्ट ग्रोइंग फिनटेक ऐप बन गया। 2022 तक StockGro ने 1 करोड़ यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया। इतना ही नहीं, इसने ग्लोबल इन्वेस्टर्स से 32 मिलियन डॉलर (272 करोड़ रुपए) का फंड रेज भी किया।
3860 करोड़ की कंपनी बन चुकी है StockGro
Tracxn के मुताबिक, स्टॉकग्रो की वैल्यूएशन 3860 करोड़ रुपए आंकी गई है। स्टॉकग्रो की शेयरहोल्डिंग में इसके फाउंडरर्स की कुल संपत्ति 781 करोड़ रुपए आंकी गई है। कंपनी का हेडऑफिस बेंगलुरू में है। कंपनी का मुख्य काम वेरिफाइड पोर्टफोलियो के माध्यम से शेयर ट्रेडिंग और इन्वेस्टमेंट स्ट्रैटेजी डेवलपमेंट में मदद करना है। ये प्लेटफॉर्म स्टॉक एनालिसिस, पोर्टफोलियो मूल्यांकन और फाइनेंशियल कैल्कुलेशन के लिए टूल्स प्रोवाइड कराता है।