Multibagger Share Suzlon Energy: स्टॉक मार्केट में करीब 4300 से ज्यादा शेयरों पर ट्रेडिंग होती है, जिनमें कुछ ही शेयर मल्टीबैगर होते हैं। ये वो स्टॉक हैं, जिन्होंने कुछ ही सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। इन्हीं में से एक है सुजलॉन एनर्जी का शेयर। इस स्टॉक ने निवेशकों को मालामाल करते हुए पिछले दो साल में करीब 450% तक रिटर्न दिया है।

5 साल में दिया 1900% तक रिटर्न

सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने पिछले कुछ सालों में निवेशकों पर जमकर पैसा बरसाया है। बीएसई के डेट के मुताबिक, 5 साल में इसने 1900 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में ये 34 प्रतिशत तक रिटर्न दे चुका है। शेयर का 52 वीक हाइएस्ट लेवल 86 रुपए है, जो इसने 12 सितंबर 2024 को बनाया था। वहीं, 52 हफ्तों का निचला स्तर 46 रुपए का है, जो इसने 7 अप्रैल 2025 को छुआ था।

Crizac Share Price: क्राइजैक की धमाकेदार एंट्री, 1 झटके में 20% उछला स्टॉक

Top Gainers: पारस पत्थर निकला 22 रुपए वाला शेयर, इन 10 स्टॉक ने की पैसों की बारिश

कभी 2 रुपए से कम थी सुजलॉन के शेयर की कीमत

Suzlon Energy के शेयर का ऑलटाइम लो लेवल महज 1.70 रुपए है। यानी इस स्तर पर अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में पैसा लगाया होगा तो उसे 58,823 शेयर मिले होंगे। अगर उन शेयरों को अभी तक संभालकर रखा होगा तो आज की तारीख में उसकी वैल्यू 38.78 लाख रुपए हो चुकी है। यानी उस समय इस स्टॉक में 3 लाख रुपए का निवेश करने वाला शख्स करोड़पति बन चुका है।

एक साल में 67% बढ़ी सुजलॉन एनर्जी की कमाई

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही (जनवरी-मार्च) के दौरान सुजलॉन एनर्जी को 1182 करोड़ रुपए का शुद्ध मुनाफा हुआ था। तिमाही के दौरान कंपनी का की टोटल इनकम सालाना आधार पर 73.2% बढ़कर 3773.5 करोड़ रुपये रही। वहीं, EBITDA मार्जिन एक साल पहले के 340 करोड़ रुपये से बढ़कर 677 करोड़ रुपये पहुंच गया। 2024-25 में पूरे फाइनेंशियल ईयर के दौरान कंपनी की कुल कमाई 10851 करोड़ रुपए रही, जो सालभर पहले की कमाई से 67% अधिक है।

90,300 करोड़ से ज्यादा है मार्केट कैप

बुधवार 9 जुलाई को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 0.48% टूटकर 65.94 रुपए पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार के दौरान एक समय स्टॉक 66.85 रुपए के हाइएस्ट लेवल तक पहुंच गया था। हालांकि, बाद में मुनाफावसूली के चलते लाल निशान पर बंद हुआ। फिलहाल कंपनी का कुल मार्केट कैप 90,331 करोड़ रुपए है। वहीं, इसके शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपए है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)