Share Market Today: सेंसेक्स 1000 अंक उछला, निफ्टी में भी 300 अंकों से ज्यादा की बढ़त। इसके चलते एक झटके में निवेशकों की संपत्ति 3.44 लाख करोड़ बढ़ गई। 

Stock Market Closing Today: Stock market: इजराइल-ईरान के बीच सीजफायर और क्रूड की कीमतों में नरमी के बीच लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिखी। गुरुवार 26 जून को सेंसेक्स सेंसेक्स 1000 प्वाइंट उछलकर 83755 पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 304 अंकों की तेजी के साथ 25549 पर क्लोज हुआ। इस दौरान 1 झटके में निवेशकों की संपत्ति में 3.44 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है।

457.45 लाख करोड़ पहुंचा BSE का कुल मार्केट कैप

26 जून को सबसे ज्यादा तेजी मेटल, इन्फ्रास्ट्रक्चर और एनर्जी शेयरों में दिखी। इसकी बदौलत BSE में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैप बढ़कर 457.45 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया। इसके पहले यानी 25 जून को ये 454.01 लाख करोड़ रुपए था। यानी एक ही दिन में निवेशकों की दौलत में 3.44 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ है।

सेंसेक्स के इन 5 शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी

26 जून को बीएसई सेंसेक्स के कुल 30 शेयरों में से 23 हरे निशान पर बंद हुए। इनमें टाटा स्टील के शेयर में 2.62% की तेजी देखी गई। इसके अलावा बजाज फाइनेंस, भारती एयरटेल, अडानी पोर्ट्स और इटर्नल के स्टॉक्स में 2.45% से लेकर 2.50% का उछला रहा।

सबसे ज्यादा गिरावट वाले शेयर

वहीं, जिन 7 शेयरों में गिरावट रही उनमें ट्रेंट का शेयर सबसे ज्यादा 0.40% टूटकर 6104.90 के लेवल पर बंद हुआ। इसके अलावा इन्फोसिस, सन फार्मा, टीसीएस, मारुति, टेक महिंद्रा और एसबीआई में 0.03% से लेकर 0.39% तक की गिरावट देखी गई।

4153 शेयरों में कारोबार, 2197 में रही तेजी

गुरुवार को बीएसई पर लिस्टेड कुल 4153 शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें से 2097 शेयर तेजी के साथ बंद हुए, जबकि 1900 शेयर लाल निशान पर क्लोज हुए। इसके अलावा 127 शेयरों ने अपना नया 52 वीक हाइएस्ट लेवल बनाया, जबकि 37 शेयर 52 हफ्तों के नए निचले स्तर पर पहुंच गए। बता दें कि मिडिल ईस्ट में जियोपॉलिटिकल टेंशन कम होने की वजह से शेयर बाजार में पॉजिटिव सेंटिमेंट दिख रहा है। इसके अलावा क्रूड ऑयल की कीमतें कम होने से ग्लोबल मार्केट में भी सकारात्मक संकेत दिखाई दे रहे हैं, जिससे निवेशकों में बाजार के प्रति भरोसा बढ़ा है। 

(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)