HDB फाइनेंशियल सर्विसेज का IPO खुल गया है! जानिए GMP, प्राइस बैंड, अलॉटमेंट और लिस्टिंग डेट सहित सभी जरूरी जानकारी। क्या यह निवेश का अच्छा मौका है?
HDB Financial IPO GMP Today: एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज का आईपीओ 25 जून को ओपन हुआ। गुरुवार को इसमें बोली लगाने का दूसरा दिन है। इश्यू 27 जून को क्लोज होगा। 26 जून की दोपहर साढ़े 12 बजे तक आईपीओ कुल 0.67 गुना सब्सक्राइब हो चुका है। सबसे ज्यादा 1.43 गुना बोलियां NII कैटेगरी में मिली हैं। इसके अलावा रिटेल में इश्यू 0.50 गुना, जबकि QIB कैटेगरी में 0.10 गुना सब्सक्राइब हो चुका है।
HDB Financial IPO का प्राइस बैंड कितना?
कंपनी ने HDB Financial IPO का प्राइस बैंड 700 से 740 रुपए के बीच फिक्स किया है। इस इश्यू में 20 शेयर का लॉट है। यानी मिनिमम एक लॉट के लिए अपर प्राइस बैंड के हिसाब से 14,800 रुपए का इन्वेस्टमेंट करना होगा। रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट के लिए बोली लगा सकते हैं, जिसके लिए उन्हें 1,92,400 रुपए का निवेश करना होगा।
कितना चल रहा एचडीबी फाइनेंशियल आईपीओ का GMP
एचडीबी फाइनेंशियल के शेयर ग्रे मार्केट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। Investorgain के मुताबिक, 26 जून को सुबह 11 बजे तक ग्रे मार्केट में इसका शेयर 51.50 रुपए यानी 6.96% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा था। इसके हिसाब से देखें तो इश्यू की लिस्टिंग 791.50 रुपए के आसपास हो सकती है। वैसे, किसी भी शेयर का जीएमपी एक अनुमान है। जरूरी नहीं कि रियल मार्केट में भी लिस्टिंग उसी हिसाब से हो।
HDB Financial IPO का अलॉटमेंट-लिस्टिंग कब?
HDB Financial IPO शुक्रवार 27 जून को बंद होगा। इसके बाद अलॉटमेंट प्रॉसेस शुरू होगी। शनिवार-रविवार को छुट्टी की वजह से अलॉटमेंट सोमवार 30 जून को होगा। जिन निवेशकों को शेयर अलॉट किए जाएंगे उनके डीमैट अकाउंट में 1 जुलाई तक शेयर क्रेडिट कर दिए जाएंगे। वहीं, असफल निवेशकों के खातों में इसी दिन रिफंड भेज दिया जाएगा। शेयर की लिस्टिंग बुधवार 2 जुलाई को बीएसई-एनएसई पर एक साथ होगी।
HDB Financial IPO का साइज कितना?
एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज के आईपीओ से कंपनी कुल 12500 करोड़ जुटाएगी। इसमें कुल 16.89 करोड़ शेयर जारी किए जाएंगे। 2500 करोड़ मूल्य के 3,37,83,783 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर होंगे, जबकि 10000 करोड़ कीमत के 13,51,35,135 शेयर कंपनी के प्रमोटर्स और मौजूदा शेयरहोल्डर और ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेच रहे हैं।
(Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)