रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग उम्मीद से कमजोर रही। BSE-NSE पर शेयर डिस्कवरी मूल्य से कम पर लिस्ट हुए। ब्रोकर्स को इसकी अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद थी। कुछ ने तो वर्तमान मूल्य से 38% का टारगेट प्राइस दिया था। 

Raymond Realty Share Price: रेमंड रियल्टी के शेयरों ने 1 जुलाई को शेयर बाजार में कमजोर शुरुआत की। NSE पर इसके शेयर जहां 1000 रुपये प्रति शेयर पर लिस्ट हुए, वहीं बीएसई पर इसके शेयर की लिस्टिंग 1005 रुपये प्रति शेयर पर हुए। यानी एनएसई पर शेयरों की लिस्टिंग इसके डिस्कवरी मूल्य 1039 रुपये प्रति शेयर से करीब 3.78 प्रतिशत की छूट पर हुई है।

रेमंड के हर शेयर पर मिलेगा रेमंड रियलिटी का 1 शेयर

बता दें कि रेमंड रियल्टी को 1 मई, 2025 को 1:1 के अनुपात में अपनी मूल कंपनी रेमंड लिमिटेड से अलग कर दिया गया था। इसके तहत रेमंड लिमिटेड के शेयरधारकों को 1:1 के अनुपात में रेमंड रियलिटी के शेयर दिए गए। इसकी रिकॉर्ड डेट 14 मई रखी गई थी। यानी इस तारीख तक जिन शेयरहोल्डर्स के पास रेमंड के शेयर थे, उन्हें उनके पास रखे हर एक शेयर पर रेमंड रियलिटी का 1 शेयर मिलेगा।

ब्रोकर्स को थी अच्छी लिस्टिंग की उम्मीद

वेंचुरा ने रेमंड रियलिटी के लिए 1383 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस रखा था, जो मौजूदा बाजार मूल्य से लगभग 38 प्रतिशत ज्यादा है। रेमंड रियल्टी के शेयरों की लिस्टिंग के बाद रेमंड और रेमंड लाइफस्टाइल के शेयरों में उछाल आया। सुबह रेमंड के शेयरों में करीब 7 प्रतिशत की तेजी देखी गई, जबकि रेमंड लाइफस्टाइल में भी लगभग 1 प्रतिशत का इजाफा देखने को मिला।

कितना है रेमंड रियलिटी का मार्केट कैप

1 जुलाई को सुबह 10 बजकर 45 मिनट तक रेमंड रियलिटी का मार्केट कैप 6,557 करोड़ रुपए था। वहीं, लिस्टिंग के बाद स्टॉक में लगातार गिरावट देखी जा रही है। फिलहाल ये 5.70% की गिरावट के बाद 980 रुपए के आसपास कारोबार कर रहा है। बता दें कि रेमंड रियलिटी के शेयर की लिस्टिंग से पहले गौतम हरि सिंघानिया को डिमर्ज की गई कंपनी का चेयरमैन बनाया गया था। कंपनी ने एक बयान में बताया था कि बोर्ड की अध्यक्षता ग्रुप के चेयरमैन गौतम हरि सिंघानिया करेंगे। वहीं, हरिमोहन साहनी रेमंड रियलिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO के रूप में काम करेंगे। बता दें कि रेमंड रियलिटी एक रियल एस्टेट कंपनी है, जो रेसिडेंशियल और कमर्शियल कॉम्पलेक्स बनाती है। 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सिर्फ सूचना के लिए है। शेयर बाजार में निवेश तमाम जोखिमों के अधीन है। किसी भी स्टॉक में निवेश से पहले किसी अच्छे एक्सपर्ट की राय जरूर लें)