दुनियाभर में बिगड़ती आर्थिक व्यवस्था के बीच कर्मचारियों की छंटनी करने वाली वेरिली, अल्फाबेट के स्वामित्व वाली पहली कंपनी है। कंपनी ने करीब 240 कर्मचारियों की छंटनी की है। जिनके पास अभी नौकरी है, उन्हें योर रोल एट वेरिली हेडलाइन से जुड़ा एक ई-मेल मिलेगा।