बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से लोगों की कमाई पर भी असर पड़ा है। काफी लोगों की नौकरियां चली गई हैं, वहीं कारोबार में भी पहले जैसा फायदा नहीं रहा। ऐसे में, जरूरत पड़ने पर लोगों को बैंकों से कर्ज लेना पड़ता है। अक्सर लोग बैंकों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन अगर यह लोन मिलने में दिक्कत हो रही हो, तो दूसरे ऑप्शन के बारे में भी सोचा जा सकता है। आप चाहें तो गोल्ड लोन (Gold Loan) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी लोन ले सकते हैं। इस पर ब्याज भी कम लगता है। जानें, कैसे ले सकते हैं गोल्ड लोन और अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन। इसके अलावा भी लोन के दूसरे ऑप्शन मौजूद हैं।
(फाइल फोटो)