- Home
- Business
- Money News
- क्या नहीं मिल रहा पर्सनल लोन? Gold या FD पर लोन लेकर जुटा सकते हैं पैसे, लगेगा कम ब्याज
क्या नहीं मिल रहा पर्सनल लोन? Gold या FD पर लोन लेकर जुटा सकते हैं पैसे, लगेगा कम ब्याज
बिजनेस डेस्क। कोरोना महामारी की वजह से लोगों की कमाई पर भी असर पड़ा है। काफी लोगों की नौकरियां चली गई हैं, वहीं कारोबार में भी पहले जैसा फायदा नहीं रहा। ऐसे में, जरूरत पड़ने पर लोगों को बैंकों से कर्ज लेना पड़ता है। अक्सर लोग बैंकों में पर्सनल लोन के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन अगर यह लोन मिलने में दिक्कत हो रही हो, तो दूसरे ऑप्शन के बारे में भी सोचा जा सकता है। आप चाहें तो गोल्ड लोन (Gold Loan) या फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर भी लोन ले सकते हैं। इस पर ब्याज भी कम लगता है। जानें, कैसे ले सकते हैं गोल्ड लोन और अपने फिक्स्ड डिपॉजिट पर लोन। इसके अलावा भी लोन के दूसरे ऑप्शन मौजूद हैं।
(फाइल फोटो)
| Published : Apr 11 2021, 10:04 AM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
16
)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और कई बैंकों ने गोल्ड लोन देने की शुरुआत की है। इस स्कीम के तहत बैंकों में सोना गिरवी रख कर लोन लिया जा सकता है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में 7.50 फीसदी सालाना ब्याज दर पर 20 लाख रुपए तक का गोल्ड लोन दिया जा रहा है। इसके अलावा बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और दूसरे बैंक भी गोल्ड लोन दे रहे हैं। (फाइल फोटो)
26
पैसों की जरूरत पड़ने पर बैंक से टॉप-अप लोन भी लिया जा सकता है। यह लोन कम ब्याज दर पर मिलता है। अगर आपने होम लोन ले रखा हो, तो उस पर टॉप-अप लोन ले सकते हैं। टॉप-अप लोन की ब्याज दर होम लोन से कुछ ज्यादा, लेकिन पर्सनल लोन से कम होती हैं। (फाइल फोटो)
36
अपने घर या दूसरी संपत्ति पर भी लोन लिया जा सकता है। इस लोन में ब्याज की दर 8.95 फीसदी सालाना से शुरू होती है। यह लोन 20 साल तक के लिए भी लिया जा सकता है। लोन कितना मिलेगा, यह कर्ज लेने वाले के क्रेडिट स्कोर और संपत्ति की कीमत के आधार पर तय होता है। (फाइल फोटो)
46
अगर आप क्रेडिट कार्ड रखते हैं, तो उस पर भी लोन ले सकते हैं। क्रेडिट कार्ड जारी करने वाले बैंक कार्ड के प्रकार, कर्ज और रिपेमेंट के आधार पर लोन देते हैं। यह लोन लेने से क्रेडिट की लिमिट पहले से तय राशि से कुछ कम हो जाती है। वहीं, कुछ बैंक क्रेडिट कार्ड पर तय लिमिट से ज्यादा भी लोन देते हैं। (फाइल फोटो)
56
अगर आपने बैंक में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) करा रखा है, तो इस पर भी आप लोन ले सकते हैं। कई बैंक एफडी पर 6 फीसदी से कम ब्याज पर लोन देते हैं। यह लोन आसाना से मिल जाता है। इसमें ब्याज दर में 1-2 फीसदी का अंतर होता है। यानी अगर बैंक आपको एफडी पर 4 फीसदी ब्याज दे रहा है, तो लोन पर 6 फीसदी ब्याज देना पड़ सकता है। (फाइल फोटो)
66
फिक्सड डिपॉजिट पर लोन कुल जमा राशि का 90 फीसदी तक लिया जा सकता है। अगर आपने 1.5 लाख की एफडी करा रखी है, तो आपको 1 लाख 35 हजार रुपए का लोन मिल सकता है। (फाइल फोटो)