- Home
- Business
- Money News
- LIC की इस स्कीम में जिंदगीभर मिलेगी 8000 रुपए की पेंशन, जानें इसके लिए क्या करना होगा
LIC की इस स्कीम में जिंदगीभर मिलेगी 8000 रुपए की पेंशन, जानें इसके लिए क्या करना होगा
बिजनेस डेस्क। लाइफ इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन (LIC) भारत की सरकारी बीमा कंपनी है। देश के करोड़ों लोगों ने एलआईसी में निवेश कर रखा है। एलआईसी लोगों की जरूरतों को देखते हुए तरह-तरह की पॉलिसी निकालती है। एलआईसी में निवेश करना हर हाल में फायदेमंद होता है। इसमें निवेश करने पर मेच्योरिटी पर अच्छा-खासा रिटर्न तो मिलता ही है, लाइफ कवर भी मिलती है। इससे किसी तरह की अनहोनी की स्थिति में फैमिली को आर्थिक मदद मिल जाती है। एलआईसी की एक खासियत और है कि यहां जमा किया गया पैसा कभी डूब नहूीं सकता। इसकी वजह यह है कि सरकार एलआईसी में जमा धन पर सॉवरेन गारंटी (Sovereign Guarantee) देती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं एलआईसी की एक ऐसी स्कीम के बारे में, जिसके जरिए नियमित पेंशन हासिल की जा सकती है। जानें डिटेल्स।
(फाइल फोटो)
| Updated : Apr 14 2021, 12:54 PM
2 Min read
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
Follow Us
17
)
एलआईसी की इस पॉलिसी का नाम जीवन शांति (Jeevan Shanti) है। इस पॉलिसी में निवेश करने के बाद जीवन भर मासिक पेंशन मिलती है। इससे व्यकित रिटायरमेंट के बाद अपने खर्चों को आसानी से पूरा कर सकता है। यह एक सिंगल प्रीमियम प्लान है। (फाइल फोटो)
27
एलआईसी की जीवन शांति पॉलिसी में दो तरह के ऑप्शन चुने जा सकते हैं। पहला है इमीडिएट एन्युटी और दूसरा डेफर्ड एन्यूटी। इस पॉलिसी को ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों ही तरीके से लिया जा सकता है। (फाइल फोटो)
37
एलआईसी की इस पॉलिसी को खरीदने पर भविष्य की सुरक्षा मिलती है। इस पॉलिसी में अगर 45 साल का कोई व्यक्ति 10 लाख रुपए लगाता है, तो उसे 74,300 रुपए की सालाना पेंशन मिलने लगेगी। इसमें तुरंत या 5,10,15 या 20 साल के बाद पेंशन शुरू किए जाने का ऑप्शन मिलता है। इसमें कुछ शर्तों के साथ पेंशन की रकम बढ़ भी जाती है। (फाइल फोटो)
47
यह एक नॉन-लिंक्ड प्लान है। इसके साथ ही यह एकल प्रीमियम वार्षिक योजना है। इस सिंगल प्रीमयम डिपॉजिट पेंशन प्लान में लोन लेने की सुविधा भी मिलती है। इसके अलावा इसे बिना किसी मेडिकल सर्टिफिकेट के 3 महीने के बाद सरेंडर भी किया जा सकता है। (फाइल फोटो)
57
एलआईसी की इस स्कीम में 1 से 20 साल के बीच कभी भी पेंशन की सुविधा ली जा सकती है। जॉइंट लाइफ ऑप्शन के तहत इसमें किसी करीबी रिश्तेदार को भी शामिल किया जा सकता है। 10 लाख रुपए का निवेश कर 5 साल के बाद पेंशन शुरू कराने पर 9.18 फीसदी के हिसाब से सालाना रिटर्न मिलता है। (फाइल फोटो)
67
एलआईसी की इस स्कीम के तहत कम से कम 30 साल और ज्यादा से ज्यादा 85 वर्ष के लोग निवेश कर सकते हैं। इस स्कीम में पेंशन शुरू होने के 1 साल के बाद लोन लिया जा सकता है। पेंशन शुरू होने के 3 महीने बाद इसे सरेंडर भी किया जा सकता है। इस स्कीम में पेंशन का भुगतान सालाना भी लिया जा सकता है। एक बार चुने गए ऑप्शन को बदला नहीं जा सकता। (फाइल फोटो)
77
इस पॉलिसी को ऑनलाइन खरीदने के लिए एलआईसी की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.licindia.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद कस्टमर्स के लिए पॉलिसी टूल को लिस्टेड करने वाला पेज खुलेगा। वहां 'एनरॉल की गई पॉलिसी देखें' विकल्प का चुनाव करने पर नामांकन की तारीख, प्रीमियम राशि और बोनस के साथ रजिस्टर्ड पॉलिसी वाला पेज खुल जाएगा। (फाइल फोटो)